TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Ashes Series 2023: हैरी ब्रूक का बड़ा धमाका, सिर्फ 18 टेस्ट पारियों में इंग्लैंड के लिए रच दिया इतिहास

Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही एशेज सीरीज के चौथा मुकाबले में हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 100 बॉल खेलकर 61 रन बनाए। इस पारी के दम पर ब्रूक ने इतिहास रच दिया है। वह 18 टेस्ट पारियों के बाद इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन […]

Harry Brook
Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही एशेज सीरीज के चौथा मुकाबले में हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 100 बॉल खेलकर 61 रन बनाए। इस पारी के दम पर ब्रूक ने इतिहास रच दिया है। वह 18 टेस्ट पारियों के बाद इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एंड्रूय स्ट्रॉस को पीछे छोड़ा है।

4 शतक और 6 फिफ्टी जमा चुके हैं ब्रूक

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में ही 18 पारियों में 64.06 की स्ट्राइक रेट से 1089 रन ठोक दिए हैं। खास बात ये है कि ब्रूक के नाम टेस्ट में चार शतक और छह अर्द्धशतक दर्ज हैं।   ये भी पढ़ेंः मैं उन्हें सचिन तेंदुलकर के ठीक पीछे आंकूंगा वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज ने विराट को लेकर कही बड़ी बात  

18 टेस्ट पारियों के बाद इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

  1. हैरी ब्रूक- 1089
  2. एंड्रयू स्ट्रॉस- 971
  3. एलेस्टेयर कुक- 815
  4. जोनाथन ट्रॉट- 815
  5. केविन पीटरसन- 776
  6. इयान बेल- 689
  7. जो रूट- 682
  8. जैक क्रॉली- 669
  9. बेन स्टोक्स- 648
  10. पॉल कॉलिंगवुड- 643

हैरी ब्रूक का क्रिकेट करियर

हैरी ब्रूक का क्रिकेट करियर अभी छोटा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 34 मैच खेले हैं। 38 पारियों में ब्रूक ने 1547 रन बनाए। ब्रूक ने नाम टेस्ट क्रिकेट में 1089, वनडे में 86 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 372 रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का फ्यूचर बताया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.