Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से एशेज सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। पांच मैचों की इस श्रृंखला में जहां तेज गेंदबाज कहर बरपाएंगे वहीं स्पिनर्स भी दमखम दिखाएंगे। मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन के उपर होगी। जिनके पास मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है।
500 विकेट पूरे कर लेंगे नाथन लियोन
टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन का नाम दिग्गज गेंदबाजों में आता है। लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है।लियोन को लगभग हर परिस्थितियों में सफलता मिलती है। लियोन ने 120 टेस्ट में 31.23 की औसत से 487 विकेट झटके हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।अनुभवी ऑफ स्पिनर केवल 2 गेंदबाज दिग्गज, शेन वॉर्न जिन्होंने 708 विकेट झटके हैं और ग्लेन मैकग्राथ जिन्होंने 563 टेस्ट विकेट लिए हैं, से पीछे हैं। लियोन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बनने से मात्र 13 विकेट दूर हैं।
Most wickets in test: टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी