Ashes 2023: मोईन अली ने वापस लिया रिटायरमेंट, एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम में अचानक हुई एंट्री
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून 2023 से खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है। उन्हें एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वे चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह लेंगे।
मोईन अली को इसीलिए बुलाया गया वापस
मोइन अली को इसलिए कंसीडर किया गया क्योंकि टीम के दिग्गज गेंदबाज जैक लीच बुरी तरह चोटिल हैं और वे एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।आयरलैंड पर मिली जीत के बाद जैक लीच की पीठ में दर्द हुआ और स्कैन में पता चला कि उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर मोईन अली से संपर्क किया और उनसे संन्यास वापस लेने की गुजारिश की। इसपर मोईन मान गए हैं और अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
मोईन अली का टेस्ट रिकॉर्ड
मोईन ने सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 64 मैच खेले हैं और 28.29 की औसत से 2,914 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 195 विकेट भी लिए हैं।अक्टूबर में, इंग्लिश स्पिनर ने कहा था कि मुख्य कोच मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए उनसे बात की थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। हालांकि अब उन्होंने वापसी के लिए हामी भर दी है।
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (c), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (wk), जो रूट, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, ज़क क्रॉली, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड , जोश टंग, मोईन अली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.