TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Ashes 2023: ‘सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता’ केविन पीटरसन ने अपनी ही टीम पर निकाली भड़ास

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों ही मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अपनी ही टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने साफ कहा कि टीम सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही […]

Kevin Pietersen
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों ही मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अपनी ही टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने साफ कहा कि टीम सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, जबकि उनके कारनामें उस तरह के नहीं हैं।

केविन पीटरसन ने निकाली भड़ास

बेटवे इनसाइडर पर केविन पीटरसन ने अपने कॉलम में लिखा कि अगर आप कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते है तो इंग्लैंड टीम अभी ऐसा नहीं कर रही है। वह ऐसे दिखा रही है कि वह अभी तक की सबसे महान टीम है, लेकिन वह इंग्लैंड में 2001 के बाद एशेज सीरीज गंवाने की कगार पर है।

इंग्लैंड खुद पर दवाब डाल रही है

केविन पीटरसन ने आगे लिखा कि 'पहले मैच के बाद ओली रॉबिन्सन ने कहा कि उन्हें लगा कि वो मुकाबला जीत चुके हैं। जिमी एंडरसन विकेट को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसके बाद जैक क्रॉली ने कहा कि टीम अगला मैच 150 रनों से जीतेगी। अब अगले मैच से पहले ये सारी बातें नहीं होनी चाहिए। इस तरह से बातें करके वो खुद ही अपने ऊपर दबाव डाल रहे हैं।'

अभी एक जीत सबसे ज्यादा जरूरी है

एशेज सीरीज का अगला टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाना है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 2 विकेट जबकि दूसरा टेस्ट 43 रनों से अपने नाम किया है। केविन पीटरसन ने आगे लिखा कि जब ऑस्ट्रेलिया आपकी गर्दन पर पैर रखती है तो इतनी तेजी से दबाती है कि आप खत्म हो जाएं। वह इसी तरह से खेल सकते हैं। मुझे ऑस्ट्रेलिया टीम में वह बात नजर आती है, जो इंग्लैंड टीम में नहीं दिख रही है। अभी सिर्फ एक चीज मायने रखती है वह है जीत'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.