Ashes 2023: एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर-1
Ashes 2023 Joe Root Most Catches in Test
नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। शनिवार को एशेज टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हैड का कैच लपककर इतिहास रचा। रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ ये मुकाम हासिल किया।
दुनिया के छठे क्रिकेटर भी बने रूट
रूट के नाम 132 मैचों की 250 ईनिंग में 176 कैच हो गए हैं। कुक ने 161 मैचों की 300 ईनिंग में 175 कैच लपके थे। इस मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के 164 मैचों की 301 ईनिंग में 210 कैच लपके थे। रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के छठे फील्डर भी बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले शीर्ष खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ (भारत) - 210 कैच
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 205 कैच
जैक कालिस (साउथ अफ्रीका) - 200 कैच
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 196 कैच
मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 181 कैच
रूट ने ट्रैविस हैड को बाएं हाथ से शानदार कैच लपककर आउट किया। पहली ईनिंग में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी भी की थी। जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि बल्लेबाजी में उनका बल्ला नहीं चल पाया और वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में 323 रनों की लीड ले ली है और वह मजबूत स्थिति में है। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी को कब डिक्लेयर करती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.