Ashes 2023: हैरी ब्रूक का बड़ा धमाका, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Ashes 2023 Harry Brook
नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ब्रूक ने 47 रन बनाते ही इतिहास रचा। वह टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सबसे कम गेंदों में 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टेस्ट में महज 1058 गेंद खेलकर जड़ दिए 1000 रन
ब्रूक ने महज 1058 गेंद खेलकर 1000 रन जड़ने का कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाम दर्ज था। जिन्होंने 1140 गेंदों में 1 हजार रन जड़े थे। वहीं न्यूजीलैंड के ही क्रिकेटर टिम साउदी ने 1167 और इंग्लिश क्रिकेटर बेन डकेट ने 1168 गेंदों में 1 हजार रन बनाए थे। ब्रूक ने इन सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पिछले साल किया था डेब्यू
खास बात यह है कि पिछले साल सितंबर में डेब्यू करने वाले हैरी ब्रूक अपना 10वां ही मैच खेल रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उन्होंने ये रिकॉर्ड 10वें मैच की 17वीं पारी में बनाया। सबसे तेज 1 हजार रन (मैचों) के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज नील हार्वे की बराबरी की। डेब्यू के बाद महज दस महीनों के अंदर 1 हजार रन ठोक ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी धाक जमा दी है। पिछले 9 मैचों की 15 ईनिंग में वह 67.85 के औसत और 96.34 के स्ट्राइक रेट से 950 रन जड़ चुके थे। हेडिंग्ले टेस्ट की पिछली ईनिंग में 3 और दूसरी में 47 रन बनाते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्रूक ने अब तक 4 शतक जड़े हैं।
बता दें कि सबसे कम समय और ईनिंग्स में 1000 रन जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर हर्बर्ट सटक्लिफ के नाम दर्ज है। उन्होंने 244 दिन, 9 मैच और 12 ईनिंग्स में ये रिकॉर्ड बनाया था। करीब 98 साल से ये रिकॉर्ड कायम है।
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे एशेज सीरीज का तीसरे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को 251 रन का टार्गेट दिया गया है। ब्रूक ने अर्धशतक जड़ दिया है। जबकि टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 62 रन और बनाने हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.