Ashes 2023: लॉर्ड्स में 10 सालों से एशेज का एक भी मैच नहीं जीत पाई इंग्लैंड, देखें दोनों टीमों के आंकड़े
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मैच 28 जून 2023 को खेला जाने वाला है। एशेज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज़ है, इसका आगाज़ 1882-83 में हुआ था। 2023 में खेली जा रही इस सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। ऐसे में वहां पर दोनों टीमों के आंकड़े देखना जरूरी है।
ENG vs AUS Head to Head in Lords: लॉर्ड्स में कौन किसपर भारी?
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है।दोनों टीमों के बीच यहां 37 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 15 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।बता दें कि इंग्लैंड ने 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में कोई एशेज मुकाबला नहीं जीता है। उन्होंने वो मैच 347 रन के विशाल अंतर से जीता था।
ENG vs AUS Head to Head: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 एशेज सीरीज़ खेली जा चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 34 बार जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए। वहीं, इंग्लैंड ने 32 बार सीरीज़ में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 6 सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई हैं। इससे पहले 2021-22 में खेली गई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से बाज़ी मारी थी। दोनों के बीच अब तक कुल 341 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 141 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 108 जीत आई है।
Ashes 2023 के लिए दोनों टीमों के स्कवॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (vc), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन , मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स , मार्क वुड।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.