IND vs AGF: गुरुवार को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ा। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी बनाई है। इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है। 70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर काफी संघर्ष किया। उनका 71वां शतक 1020 दिन बाद आया है।
अभीपढ़ें– Video: ‘क्या कंरू मैं बैठ जाऊं…’विराट कोहली से ओपनिंग कराने के सवाल पर केएल राहुल ने दिया गजब का रिएक्शन
विराट कोहली के फॉर्म में लौटने और 71वां शतक पूरा करने से फैंस में खुशी की लहर है। इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति, क्रिकेटर विराट कोहली की खास अचीवमेंट के को सोशल मीडिया पर एक प्यार भरी पोस्ट के साथ सेलिब्रेट किया है।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि 'मैं ब्लेस्ड और ग्रेटफुल महसूस कर रहा हूं। पिछले ढाई सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं जल्दी ही 34 का हो रहा हूं। गुस्से वाली सेलिब्रेशन अब बीती बात है। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजें पर्सपेक्टिव में रखी हैं। वो अनुष्का हैं, ये शतक उनके लिए है और हमारी छोटी सी बेटी वमिका के लिए भी।'
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें