‘अभी भी वो दिन याद है जब…’, अंबाती रायडू ने संन्यास के बाद लिखे भावुक शब्द, बताया जीवन का सबसे बेहतरीन पल
IPL 2023 Final CSK vs GT Ambati Rayudu Retirement
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मे क्रिकेटर अंबाती रायडू के शानदार करियर का सोमवार रात अंत हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की ट्रॉफी दिलाकर रायडू काफी इमोशनल नजर आए। एमएस धोनी भी उन्हें गले लगाकर दिलासा देते दिखे। फाइनल से पहले ही वह रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके थे। मंगलवार को रायडू ने रिटायरमेंट पर एक नोट लिखकर अपने जज्बात बयां किए।
जब 2013 में पहली बार भारतीय कैप प्राप्त की थी
रायडू ने ट्विटर पर ये नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- यह एक भावनात्मक रात रही है जिसका परिणाम आईपीएल की एक विशेष जीत में सामने आया। अब मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं। रायडू ने आगे कहा- घर में टेनिस बॉल से खेलने वाले बच्चे के रूप में जब मैंने क्रिकेट का बल्ला उठाया, तो मैंने उस अद्भुत यात्रा की कल्पना नहीं की थी जो तीन दशकों तक चलेगी। अंडर-15 से उच्चतम स्तर तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मैं अपना सबसे बड़ा सम्मान मानता हूं। मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने 2013 में पहली बार अपनी भारतीय कैप प्राप्त की थी। यह एक ऐसी मेमोरी है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।
छह बार के आईपीएल विजेता के रूप में अपना करियर समाप्त करने पर गर्व
रायडू ने बीसीसीआई समेत कई क्रिकेट एसोसिएशंस का आभार जताया। उन्होंने लिखा- मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए), हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को मेरी क्षमता में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया। मैं मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स टीमों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे छह बार के आईपीएल विजेता के रूप में अपना करियर समाप्त करने पर गर्व है।
आईपीएल खिताबों को बताया स्पेशल
रायडू ने आईपीएल खिताबों को स्पेशल बताया। उन्होंने आगे लिखा- 2013 में मुंबई इंडियंस की पहली आईपीएल जीत का हिस्सा बनने के साथ-साथ 2018, 2021 और निश्चित रूप से 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का खिताब जीतना ऐसी यादें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।
धोनी भाई के साथ खेलना भी एक बड़ा सौभाग्य
वहीं अंबाती ने धोनी के साथ जुड़ी यादें भी साझा कीं। उन्होंने आगे लिखा- सीएसके और टीम इंडिया दोनों के साथ कप्तान धोनी भाई के साथ खेलना भी एक बड़ा सौभाग्य रहा है। पिछले दो दशकों में हमारे पास मैदान के अंदर और बाहर कुछ बेहतरीन यादें हैं, जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। मेरे प्रिय परिवार, विशेषकर मेरे पिता संबाशिव राव के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। मेरे सभी साथियों, सहायक कर्मचारियों, प्रशंसकों और मेरे शुरुआती दिनों के सभी कोचों को धन्यवाद - मेरी यह यादगार यात्रा आप सभी के बिना पूरी तरह से सफल नहीं होती। उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
वनडे में रहा 47.05 का औसत
37 साल के रायडू ने अपने इंटरनेशनल करियर में 55 वनडे, 6 टी-20 मैच खेले। वनडे में उन्होंने 47.05 के औसत से 1694 रन जबकि टी-20 में 42 रन बनाए। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ 2013 में हरारे में किया था। IPL में वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। 2010 से 2023 तक उन्होंने 204 मैचों में 28.23 के औसत से 4348 रन जड़े। जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे।
रायडू ने पहली बार साल 2013 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त वह मुंबई इंडियंस की टीम में थे। रायडू ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीता तो चेन्नई के लिए आईपीएल 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी उठाई। वह आईपीएल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.