सहवाग नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है BCCI का चीफ सिलेक्टर, औपचारिकताएं पूरी, 30 जून को हो सकता है ऐलान
Ajit Agarkar
Ajit Agarkar: वनडे विश्वकप 2023 से पहले बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है। चर्चा है कि इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर बना सकती है। हालांकि अब तक इस पूर्व क्रिकेटर ने ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।
बीसीसीआई 30 जून को औपचारिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता के साथ ही महिला टीम के लिए हेड कोच के नाम का भी ऐलान कर सकती है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए हाल में आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख 30 जून है। इस पद के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) इस पद के लिए कुछ नामों की छंटनी कर 1 जुलाई को इंटरव्यू कर लेगी।
पहले सहवाग का नाम सामने आया था
अजित अगरकर से पहले इस पद के लिए पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का नाम चल रहा था, लेकिन सहवाग ने यह कहकर इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनसे किसी अधिकारी ने इस पद पर आवेदन के लिए नहीं कहा है। जिसके बाद अजित अगरकर का नाम सामने आया है, जिनके पास बतौर खिलाड़ी अच्छा अनुभव है और वह पहले दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की होगी जिम्मेदारी
अजित अगरकर को अगर जिम्मेदारी मिलती है तो उन्हें पद संभालते ही सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्वकप के लिए टीम चुननी होगी। आगामी एशिया कप और विश्वकप के लिए चुनी जाने वाली टीम पर पूरे देश की नजर है। कप्तान रोहित शर्मा मुंबई से आते हैं, अगर अगरकर चीफ सिलेक्टर बनेंगे तो इस जोड़ी पर सबकी नजर होगी।
अजित अगरकर का क्रिकेट करियर
अजित अगरकर का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है। उनके नाम 26 टेस्ट मैचों में 59 विकेट हैं। अजित अगरकर ने 191 वनडे मैचों में 288 विकेट निकाले हैं। आईपीएल के 42 मैचों में वह 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक भी लगाया है।
फिलहाल फिलहाल शिवसुंदर दास के पास है भूमिका
आपको बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें टीम मैनेजमेंट की गोपनीय बातें बाहर कर दी थीं, लिहाजा उन्हें कार्यकाल पूरा किए बिना ही पद छोड़ना पड़ा। जिसके बाद से यह पद खाली है। फिलहाल शिवसुंदर दास कार्यवाहक तौर पर मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.