Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने तैयारी के लिए बनाया धांसू प्लान, श्रीलंका में इस टीम के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज
AFG vs PAK ODI Series
नई दिल्ली: इस साल एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत 4 मैच पाकिस्तान तो वहीं 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप में भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है तो वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल रहेंगी। एशिया कप की तैयारी के लिए टूर्नामेंट से ठीक पहले अफगानिस्तान ने धांसू प्लान बनाया है। दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने श्रीलंका के हंबनटोटा में तीन वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने का फैसला किया है।
श्रीलंका की परिस्थितियों से रूबरू होने का मौका
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, अफगानिस्तान अगस्त के तीसरे हफ्ते में तीन वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका को आयोजन स्थल के रूप में चुना है। इससे अफगानिस्तान को श्रीलंका की परिस्थितियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच इस साल मार्च में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं।
जल्द जारी होगा शेड्यूल
इस वनडे सीरीज का आधिकारिक कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल रहा है। बाबर आजम के नेतृत्व में ग्रीन कैप सीरीज में 1-0 से आगे है। इस श्रृंखला के बाद बाबर सहित पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी 30 जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भाग लेंगे। बाबर टूर्नामेंट में कोलंबो स्ट्राइकर्स का नेतृत्व करेंगे जो श्रीलंकाई लीग में उनकी पहली उपस्थिति होगी।
30 अगस्त को होगा एशिया कप का उद्घाटन मैच
वहीं एशिया कप श्रीलंका में 2 सितंबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मुल्तान, लाहौर, कैंडी और कोलंबो में इस आयोजन की मेजबानी करेगा। यह आयोजन मुल्तान में शुरू होगा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान 30 अगस्त को उद्घाटन मैच में नेपाल से भिड़ेगा। पाकिस्तान और भारत 2 सितंबर को कैंडी में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। श्रीलंका में 17 सितंबर को फाइनल सहित नौ मैच खेले जाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.