TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

AFG vs PAK: शादाब खान ने लपका हैरतअंगेज कैच, नसीम शाह की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान जहां एक ओर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी मशहूर हैं। शादाब ने एक शानदार कैच लेकर एक बार फिर इसे साबित किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शादाब ने […]

AFG vs PAK 1st ODI Shadab Khan Catch
Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान जहां एक ओर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी मशहूर हैं। शादाब ने एक शानदार कैच लेकर एक बार फिर इसे साबित किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शादाब ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का कैच लेकर दंग कर दिया।

कैच लेने का जुनून 

ये नजारा चौथे ओवर में देखने को मिला। नसीम शाह ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो ये उछलकर शाहिदी के कंधे तक पहुंच गई। शाहिदी ने इसे पुल कर मिडविकेट के ऊपर से ठोकना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक नहीं रही। बॉल उड़ी तो मिडविकेट पर लगे फील्डर शादाब खान ने छलांग लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई। इसके बावजूद शादाब के सिर इस कैच लेने का जुनून इस कदर हावी था कि वे बॉल के साथ नीचे गिरे और डाइव लगाकर इसे पकड़ लिया। शादाब का ये हैरतअंगेज कैच देख गेंदबाज नसीम शाह खुशी से झूम उठे।

मुश्किल परिस्थितियों में खेली 39 रन की पारी 

शादाब ने इससे पहले बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 50 गेंदों में 3 चौके जड़कर 39 रन बनाए। उन्हें मुजीबुर रहमान ने रनआउट किया। पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में महज 201 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 और मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले। फजलहक फारूकी और रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.