AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने रच दिया इतिहास, रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी मात, देखें वीडियो
BAN vs AFG 1st ODI
AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार शाम को खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। ये उनकी इस सीरीज की दूसरी जीत थी और इसी के साथ राशिद खान की टीम ने इतिहास रच दिया। दरअसल ये पहली बार है जब पाकिस्तान अफगानिस्तान से सीरीज हारा हो।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर मात्र 130 रन लगाए थे, इस स्कोर को अफगानिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए उतरेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम क्लीन स्वीप करने के लिए आएगी।
अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी
शारजाह में खेले गए इस दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने अपने पहले 2 विकेट टीम का खाता खुले बगैर खो दिए. मिडिल ऑर्डर में इमाद वसीम और शादाब खान की पारी को अगर छोड़ दिया जाए तो शेष सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और पाक को 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शफीक लगातार चौथी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, यह एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में जीता मैच
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 44 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं उन्होंने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान (38) के साथ 56 रनों की साझेदारी भी की। इस जीत के बाद मैदान पर मौजूद अफगानिस्तान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं पाकिस्तान की टीम में निराशा दिखाई दी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.