AFG vs BAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से दी मात, दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत
AFG vs BAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में बुरी तरह से मात दी। टीम ने ढाका में खेले गए मुकाबले में 546 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। ये 21वीं सदी में टेस्ट के किसी भी मैच में सबसे बड़ी जीत है। वहीं क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप के इतिहास की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है।
अफगानिस्तान को ऐसे मिली हार
बांग्लादेश टीम ने अपनी पहली पारी में 382 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 39 ओवर खेलकर 146 रन ही बना पाई थी।पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है और वही मैच में निर्णायक भी साबित हुई।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: स्टोक्स के निर्णय पर पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल, पीटरसन बोले- 'मुझे पारी की घोषणा पसंद नहीं आई'
इसके बाद दूसरी पारी को मेजबानों ने 425/4 रन पर घोषित किया। अफगानिस्तान को चौथी पारी में 662 रन का विशाल लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए टीम 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में बांग्लादेश ने मैच 546 रनों से जीत लिया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत
बांग्लादेश की यह 21वीं सदी में सबसे बड़ी जीत के साथ रनों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। उनसे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से तो, 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.