TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ACC Emerging Asia Cup 2023 Final: पाकिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में भारत को 128 रनों से दी करारी मात

ACC Emerging Asia Cup 2023 Final: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ए ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 128 रनों से मात दी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर […]

ACC Emerging Asia Cup 2023 Final
ACC Emerging Asia Cup 2023 Final: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ए ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 128 रनों से मात दी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में निराश किया।

तैय्यब ताहिर ने ठोका तूफानी शतक

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 59, शाहिबजादा फरहान ने 65, ओमैर यूसुफ ने 35 और तैय्यब ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इन्हीं बल्लेबाजों के दम पर पाकिस्तान ने 352 रनों का आंकड़ा पार किया और भारत को 353 रनों का टारगेट दिया था।

अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

353 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी। 8.3 ओवर में भारत को पहला झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा था, इस वक्त भारत का स्कोर 64 रन था। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम इंडिया 43 ओवर में आलराउट हो गई। अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। यही वजह रही की भारत 224 रन बनाकर सिमट गई और मैच हार गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत ए (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यू), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.