नई दिल्ली: अबू धाबी में ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। इसमें दुनियाभर के कई स्टार क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को बांग्ला टाइगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटका डाले। उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट चटकाए। पहला विकेट उन्होंने बांग्ला टाइगर्स की ओर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का निकाला।
अभीपढ़ें–जिसकी गेंद की रफ्तार से डरते हैं बड़े-बड़े बैटर, मैदान में लौट आया वो खतरनाक गेंदबाज, MI की खिल गईं बांछें
जजई को फंसाया
वहाब की गेंद को जजई फ्लिक करना चाह रहे थे, लेकिन ये गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई। जैसे ही बॉल उड़ी फील्डर जॉर्डन थॉमसन ने डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़कर जजई को पवेलियन रवाना कर दिया। जजई ने 7 गेंदों में दो चौके ठोक 10 रन बनाए। इसके बाद बारी थी दूसरी गेंद की। अगली गेंद पर नए बल्लेबाज जोए क्लार्क क्रीज पर थे। जैसे ही वहाब ने गेंद डाली, क्लार्क ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उड़ाना चाहा, लेकिन वे फेल हुए और इयोन मॉर्गन की ओर से पकड़े गए। दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर वहाब जोश से भर गए। उन्होंने पहले ओवर में 10 रन दिए और 2 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दिसंबर 2020 के बाद से टी 20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। वे लगभग दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में वे अच्छा प्रदर्शन कर आए हैं। हाल ही वे पाकिस्तान के नेशनल टी 20 कप में नजर आए थे।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें