TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

क्रीज पर घूम-घूमकर मचा दी धूम, एविन लुइस ने एक पैर पर खड़े होकर ठोक डाले छक्के, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अबू धाबी में ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। इस लीग का आगाज बांग्ला टाइगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले से हुआ। जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखा गया। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज एविन लुइस ने बांग्ला टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी कर ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट के गलियारे […]

evin lewis abu dhabi t10
नई दिल्ली: अबू धाबी में ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। इस लीग का आगाज बांग्ला टाइगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले से हुआ। जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखा गया। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज एविन लुइस ने बांग्ला टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी कर ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। दे दनादन चौके-छक्के कूट लुइस ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में क्रीज पर घूम-घूमकर धूम मचाई और एक पैर पर खड़े होकर स्टाइलिश चौके-छक्के जड़े। अभी पढ़ें – क्या हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए भारत का अगला कप्तान ? जानें Dinesh Karthik का क्या है जवाब

22 गेंदों में कूटे 58 रन

लुइस ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उन्होंने पचासा कूटने के लिए 7 छक्के-एक चौका ठोका। ओपनिंग करने उतरे लुइस ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पहले ओवर में एक चौका ठोक अपनी धमाकेदार पारी का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में एक छक्का, पांचवें में तीन ताबड़तोड़ छक्के कूट डाले। सातवें ओवर में लुइस ने वहाब रियाज को जमकर धोया और दो छक्के ठोक डाले। आठवें में एक बार फिर लुइस ने तूफान मचाया और तीसरी गेंद पर छक्का ठोक महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक डाला। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर चौका जमाया।

263 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

तूफान मचा रहे लुइस को रोकना मुश्किल हो चला था, लेकिन 9वें ओवर में रवि रामपॉल ने उनका शिकार कर दिया। रामपॉल की फुल टॉस गेंद पर लुइस ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वे पोलार्ड के हाथों कैच पकड़े गए। लुइस ने अपनी पारी में 22 गेंदों में 2 चौके-7 छक्के ठोक 263 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट 58 रन जड़े। लुइस के साथ कॉलिन मुनरो ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। लुइस की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन जड़े। जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 112 रन ही बना सकी। इस तरह बांग्ला टाइगर्स ने पहले मुकाबले में 19 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अभी पढ़ें बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया A टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वर्ल्ड कप में रहे थे फेल

गौरतलब है कि एविन लुइस टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्लॉप रहे थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 13, जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 और स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 14 रन बनाए थे। विंडीज की टीम आयरलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.