TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

AUS vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, स्टार गेंदबाज की होगी एंट्री!

Australia vs Pakistan, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम में स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद की वापसी हो सकती है।

Pakistan Test Team
Australia vs Pakistan, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीम जमकर तैयारी कर रही है। पाकिस्तान पहले इस टेस्ट सीरीज को हार चुकी है, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। अब तीसरे मैच को जीतकर पाकिस्तान टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाक टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम में एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट से पहले अबरार को मैदान पर पसीना बहाते हुए देखा गया।

अबरार अहमद की होगी वापसी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास टेस्ट मैच में पाक टीम के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद चोटिल हो गए थे। अबरार के दाहिने पैर में इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज का एक भी मैच नहीं खेला। रिपोर्ट्स के मुताबिक अबरार ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान काफी देर तक गेंदबाजी की। इस दौरान अबरार पूरी तरह से फिट दिख रहे थे, ऐसे में अब उम्मीद लागई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच में अबरार अहमद की मैदान पर वापसी होगी। हालांकि अगर मैच से पहले अबरार अहमद खुद को बिल्कुल फिट नहीं महसूस कर पाते तो पाक टीम उनको लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगी। अबरार के अलावा पाक टीम चयनसमिति ने दूसरे स्पिन गेंदबाज साजिद खान को भी टीम में शामिल कर रखा है। ये भी पढ़ें:-  IND vs SA: शार्दुल ठाकुर की चोट पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे मैच के लिए कितने फिट ‘लॉर्ड’

अबरार का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

अबरार अहमद ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने काफी शानदार गेंदाबाजी की है। 11 टेस्ट मैचों में अबरार के नाम कुल 38 विकेट है। अगर तीसरे टेस्ट मैच में अबरार अहमद की पाक टीम में वापसी होती है तो पाक टीम की स्पिन गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.