PAK vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ऐसी पहली टीम बनी, जिसने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड ने सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 8 विकेट से जीता।
पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा, इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं। रेहान ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों का विकेट चटकाए और डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए।
रेहान अहमद ने मां को ऐसे किया याद
सीरीज जीतने के बाद रेहान अहमद ने अपनी मां को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, अपनी मां की दुआओं के बिना, मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं अपनी मां का सदा आभारी रहूंगा, जो दुर्भाग्यवश यह सब सुनने के लिए मेरे साथ नहीं हैं। फिर भी, उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ हैं।
डेब्यू मैच में रेहान ने लिए 7 विकेट
आपको बता दें कि रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 2, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इस तरह उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी फिरकी के सामने पाकिस्तान बल्लेबाज बेबस नजर आए।