Triple H Bad Decision: रोमन रेंस ने WWE मेन रोस्टर में 2012 में एंट्री की थी. इसके बाद से हर साल उनका तगड़ा गया है. 2020 से 2024 तक तो उन्होंने कंपनी में एकछत्र राज किया. 2025 रोमन के करियर का सबसे खराब साल रहा है. 7 मुकाबले उन्होंने लड़े, जिसमें 4 में हार का सामना करना पड़ा. इतना खराब रिकॉर्ड उनका पहले कभी नहीं रहा. फैंस ने भी इस बात से सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. यहां हम ट्रिपल एच के 7 गलत फैसलों की बात करेंगे जिनकी वजह से 2025 में रेंस के करियर का बंटाधार हो गया.
ट्रिपल एच की खराब बुकिंग
2025 में रोमन रेंस की बुकिंग बहुत ही खराब अंदाज में की गई. इससे पहले ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा. ट्रिपल एच ने उनके लिए कोई बड़े प्लान नहीं बनाए. पूरे साल द विज़न के साथ वो उलझे रहे. सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी को लेकर भी फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं थे. रोमन हमेशा अपने कैरेक्टर में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. 2025 में ऐसा कुछ नहीं हुआ. रिंग में वो सीधे आए और चले गए. ट्रिपल एच ने बुकिंग पर बल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की मशहूर टीम का जल्द होगा रीयूनियन, दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
---विज्ञापन---
2025 में रोमन रेंस ने लिए ज्यादा ब्रेक
आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन रोमन रेंस 2025 में पांच से ज्यादा बार वापसी कर चुके हैं. पूरे साल वो ज्यादातर ब्रेक पर ही गए. रेंस ने जब भी मैच लड़ा, उसके बाद उन्हें टीवी से गायब कर दिया गया. ये तरीका शायद ही किसी को पसंद आया होगा. ट्रिपल एच का रेंस को ज्यादा ब्रेक पर रखना ये बहुत ही गलत फैसला रहा. इससे कहीं ना कहीं रेंस की स्टार पावर को भी नुकसान पहुंचा.
टाइटल पिक्चर में ना रखना
रोमन रेंस ने 2020 से 2024 तक चैंपियन के रूप में राज किया. 1316 दिनों तक उनका टाइटल रन चला. अब ऐसे स्टार को आप पूरे साल टाइटल पिक्चर से गायब रखेंगे, तो फिर नुकसान होना तय है. ट्रिपल एच का ये बहुत ही गलत फैसला था. उन्होंने रेंस को 2025 में चैंपियनशिप के नजदीक ही नहीं आने दिया. इस वजह से ही फैंस भी ज्यादा उत्साहित नहीं रहे.
ट्रिपल एच ने रोमन रेंस के कम मैच बुक किए
रोमन रेंस ने 2025 में केवल सात ही मैच लड़े हैं. एक्टिव स्टार होने के बावजूद ट्रिपल एच ने उनके ज्यादा मैच नहीं कराए. हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. WWE के किंग को इतनी हार बिल्कुल भी शोभा नहीं देती है. ट्रिपल एच ने रेंस के 15 मैच तो जरूर रखने चाहिए थे. इन मैचों के जरिए पूरे साल लाइमलाइट में रेंस रहते.
रोमन रेंस को दो बार पिन कराना
रोमन रेंस पिछले छह सालों में बहुत कम बार रिंग में पिन हुए हैं. कुछ ही स्टार हैं जो उन्हें इस तरह हरा चुके हैं. 2025 में ट्रिपल एच ने रेंस को दो बार पिन के जरिए हार के लिए बुक किया. रेसलमेनिया 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने रेंस को पिन करते हुए जीत दर्ज की. वहीं अक्टूबर में हुए Crown Jewel में रेंस को ब्रॉन्सन रीड ने पिन करते हुए मात दी. रीड ने जब रेंस को हराया तो पूरी दुनिया चौंक गई थी.
द उसोज़ के साथ स्टोरी को आगे ना बढ़ाना
कुछ महीने पहले कंपनी ने द उसोज़ (जिमी और जे उसो) और रोमन रेंस की एक स्टोरी शुरू की थी. रोमन लगातार जे को प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने कुछ बातें भी जे को बताईं. ये चीजें जिमी को पसंद नहीं आ रही थीं. इस वजह से जे और जिमी के बीच भी तनाव बढ़ गया था. वहां पर कंपनी ने जे के हील टर्न को टीज किया था. Crown Jewel में जे ने रेंस को स्पीयर भी मारा था. ट्रिपल एच ने इस स्टोरी को बीच में ही बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया. ये उनका गलत फैसला रहा.
ब्रॉन ब्रेकर के साथ मैच ना कराना
रेसलमेनिया 41 के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस के ऊपर खतरनाक स्पीयर लगाए थे. उन्होंने द विज़न ग्रुप ज्वाइन किया था. वहां से लगा था कि जल्द ही ट्रिपल एच द्वारा ब्रेकर और रेंस का ड्रीम मैच बुक किया जाएगा. द गेम ने योजना को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने ब्रॉन्सन रीड के साथ रोमन के दो मैच तय कर दिए. ये भी रोमन को लेकर लिया गया गलत फैसला था.
ये भी पढ़ें:-2026 में WWE में मचेगा गदर! टूटकर बिखर सकती हैं ये 5 खतरनाक टीमें