TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Year Ender: 2025 में इन खूबसूरत हसीनाओं का रहा बोलबाला, किसी ने हुस्न से बनाया दीवाना तो कोई बनी चैंपियन

WWE में 2025 में विमेंस डिवीजन को बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुईं. कुछ स्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीता. पूरे साल इनके काम की फैंस ने खूब तारीफ की.

WWE में इन विमेंस स्टार्स ने जीता दिल

WWE Women's Stars: WWE में अब विमेंस डिवीजन को भी खूब बढ़ावा दिया जाता है. ट्रिपल एच के आने के बाद तो इन्हें मेन इवेंट करने का मौका भी मिल रहा है. 2025 में कुछ विमेंस स्टार्स ने अपने काम और एक्शन से सभी का दिल जीता है. ट्रिपल एच ने भी इन्हें तगड़ा पुश दिया. इन्होंने अपनी खूबसूरती से भी सभी को दीवाना बनाया है. एक तरह से कहा जाए तो 2025 में ग्लैमर की कोई कमी देखने को नहीं मिली. यहां हम WWE की पांच खूबसूरत हसीनाओं की बात करेंगे जिनका 2025 में बोलबाला देखने को मिला.

टिफनी स्ट्रेटन

टिफनी स्ट्रेटन को WWE की सबसे हॉट स्टार में से एक माना जाता है. उनकी बॉडी, इन-रिंग एक्शन, हाई-फ्लाइंग मूव्स और प्रोमो देखकर सभी खुश हो जाते हैं. टिफनी के लिए साल 2025 जबरदस्त रहा. शुरुआत में उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. 302 दिन तक वो चैंपियन रहीं. उनका टाइटल रन भी जबरदस्त रहा. बड़े मौकों पर उन्होंने इसे डिफेंड किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: John Cena सहित 8 सुपरस्टार्स जिनके लिए 2025 सबसे ज्यादा यादगार साबित हुआ

---विज्ञापन---

स्टेफनी वकेर

स्टेफनी वकेर भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. NXT में उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया. रेसलमेनिया 41 के बाद उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा. वकेर का काम रिंग में इतना जबरदस्त है कि कंपनी ने उन्हें कुछ ही महीनों में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. सितंबर में हुए Wrestlepalooza में वकेर ने इयो स्काई को हराकर टाइटल अपने नाम किया. पूरे साल उनके कार्य की खूब तारीफ हुई.

इयो स्काई

इयो स्काई की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वो WWE की टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं. 2025 में उनका दबदबा भी रहा. शुरुआत में उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में उन्हें खास मोमेंट मिला. बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली को हराकर स्काई ने अपने टाइटल को रिटेन किया. WWE ने अब स्काई की काबिलियत को पहचान लिया है. 2025 स्काई के लिए यादगार साबित हुआ है.

लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. रिंग में उनकी एंट्री से ही फैंस खुश हो जाते हैं. मॉर्गन के लिए भी 2025 ठीक रहा. बड़े मैचों में वो शामिल रही. उनकी वजह से जजमेंट डे ग्रुप को सफलता मिली. बतौर विमेंस टैग टीम चैंपियन भी मॉर्गन ने तगड़ा काम किया. डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. इंजरी की वजह से उन्हें कुछ महीने बाहर रहना पड़ा, लेकिन इस दौरान भी लगातार वो चर्चा में बनी रही थीं.

ब्लैक मोनरो

ब्लैक मोनरो ने इस साल ही AEW से WWE में कदम रखा. NXT में वो काम कर रही हैं. मोनरो ने अपने हुस्न से सभी को दीवाना बना दिया है. उनकी एंट्री ही बड़ी कमाल की है. उनकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फेल हैं. कंपनी ने मोनरो को तगड़ा पुश भी दिया. उन्होंने अक्टूबर में विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की. मोनरो की बहुत जल्द मेन रोस्टर में भी एंट्री हो जाएगी.

रिया रिप्ली

रिया रिप्ली ने पिछले कुछ सालों में WWE में खूब सफलता हासिल की है. 2025 में बतौर बेबीफेस रिया ने अपना जलवा बिखेरा. शुरुआत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की. पूरे साल कंपनी ने उन्हें टाइटल पिक्चर में भी रखा. इयो स्काई के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. रिप्ली अपनी मजबूत बॉडी और खास कैरेक्टर के लिए जानी जाती हैं. 2025 में उन्होंने इसमें कोई कमी नहीं होने दी.

शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर ने इस साल की शुरुआत में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की. उन्होंने मुकाबला जीतकर रेसलमेनिया 41 में टिफनी स्ट्रेटन को चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. वापसी के बाद से 2025 में WWE ने फ्लेयर को लाइमलाइट में ही रखा है. एलेक्सा ब्लिस के साथ मिलकर उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया. फ्लेयर को हमेशा कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया गया है. वो अपनी खूबसूरती और रिंग में अलग अंदाज में एंट्री के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में Becky Lynch की वापसी हुई फेल, 28 साल की मौजूदा चैंपियन ने टैपआउट कर हालत की खराब


Topics:

---विज्ञापन---