WWE: WWE द्वारा Evolution 2025 की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आगामी 13 जुलाई को विमेंस का यह प्रीमियम लाइव इवेंट एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना से लाइव प्रसारित होगा. WWE ने सात तगड़े मुकाबले बुक किए हैं. कुछ चैंपियनशिप मैच भी होंगे तो जाहिर से बात है कि विमेंस डिवीजन में नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं.
WWE ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी बुक किया है. राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज Raw, SmackDown और NXT की टैग टीम के खिलाफ फैटल 4 वे मुकाबले में टाइटल डिफेंड करेंगी. मुकाबले में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स का नाम तय हो गया है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इसकी जानकारी दी गई.
WWE Evolution 2025 में होगा बड़ा मैच
पिछले हफ्ते रॉक्सन परेज ने लिव मॉर्गन की जगह ली, जो इंजरी के कारण करीब एक साल के लिए बाहर हो गई हैं. एडम पीयर्स ने रॉक्सन को राकेल का नया साथी बनने के लिए कहा. इसके बाद निक एल्डिस ने कहा कि दोनों Evolution 2025 में टाइटल दांव पर लगाएंगी. Raw में बताया कि NXT स्टार्स सोल रुका और जारिया फैटल 4 वे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेंगी. मेन रोस्टर में दोनों का यह पहला मैच होगा.
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में NXT का सोल रुका और जारिया, SmackDown का शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस, Raw का काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन) प्रतिनिधित्व करेंगी. Raw में सेन और ओस्का का रीयूनियन देखने को मिला. दोनों ने परेज और रॉड्रिगेज की हालत खराब की. वैसे यह मैच तगड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है. फ्लेयर और ब्लिस नई चैंपियन बन सकती हैं. वैसे सोल और जारिया के पास भी मेन रोस्टर में पहली बार चैंपियनशिप हासिल कर इतिहास रचने का मौका है.
WWE Evolution 2025 का पूरा मैच कार्ड
-इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
-जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-टिफनी स्ट्रेटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-विमेंस बैटल रॉयल मैच (विजेता को Clash in Paris में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा)
-राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज़ vs एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
-जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)
ये भी पढ़ें:-WWE की खूबसूरत हसीना को साथी रेसलर्स ने जीते जी दे दी ‘विदाई’, 8 महीने बाद होगी वापसी