Survivor Series: 29 नवंबर को WWE Survivor Series 2025 होने वाला है. जो 39वां संस्करण होगा. यह सैन डिएगो, कैलिफोर्निया के पेटको पार्क से लाइव आएगा. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सीएम पंक जैसे बड़े दिग्गज इस इवेंट में एक्शन में नज़र आएंगे. सीना के करियर की यह आखिरी Survivor Series है. इस वजह से भी फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series 2025 में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों के बारे में बताएंगे.
मेंस वॉरगेम्स मैच
मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स की टक्कर द विज़न ग्रुप (ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, ड्र मैकइंटायर, लोगन पॉल और ब्रॉक लैसनर) से होगी. यह मैच काफी खतरनाक होने वाला है. बेबीफेस टीम में चीजें सही नहीं चल रही हैं. कोडी, पंक और रोमन अभी भी एक-दूसरे से खुश नहीं हैं. जे के मन में क्या चल रहा है यह भी सबसे बड़ा सवाल है. इस वजह से वॉरगेम्स मैच में केमिस्ट्री खराब हो सकती है. यह कारण हो सकता है कि जिसका फायदा हील स्टार्स को मिल सकता है.
---विज्ञापन---
संभावित नतीजा: द विज़न ग्रुप की जीत हो सकती है
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के 10 महान विरोधियों की लिस्ट आई सामने, मौजूदा चैंपियन ने हासिल किया नंबर 1 का ताज
विमेंस वॉरगेम्स मैच
विमेंस वॉरगेम्स मैच में एजे ली, रिया रिप्ली, इयो स्काई, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला बैकी लिंच, काबुकी वॉरियर्स, लैश लीजेंड और नाया जैक्स के साथ होगा. अभी तक इस मुकाबले को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है. फ्लेयर ने पहले अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने कहा कि वह रिया के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. बाद में बातचीज के बाद दोनों सहमत हो गए. फ्लेयर अभी भी खुश नहीं लग रही हैं. वह मुकाबले में बेबीफेस टीम को धोखा दे सकती हैं.
संभावित नतीजा: हील टीम को जीत मिल सकती है
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
WWE Survivor Series 2025 में जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कुछ हफ्ते पहले बॉस्टन में सीना ने मिस्टीरियो को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी. सीना ने आईसी चैंपियनशिप जीती क्योंकि कंपनी उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाना चाहती थी. सीना ने इससे पहले कभी भी इस टाइटल को नहीं जीता था. अब उनका काम पूरा हो गया है. मिस्टीरियो ने बतौर आईसी चैंपियन जबरदस्त काम किया था.
संभावित नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो दोबारा चैंपियन बन सकते हैं
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
WWE Survivor Series 2025 में स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. कुछ हफ्ते पहले ही बैला ने स्टेफनी के ऊपर हील टर्न लिया था. बैला कह चुकी हैं कि वह चैंपियन बनेंगी. स्टेफनी ने कुछ महीने पहले ही टाइटल अपने नाम किया था. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो उनके वर्ल्ड चैंपियन को इतनी जल्दी खत्म नहीं किया जाएगा.
संभावित नतीजा: स्टेफनी वकेर टाइटल रिटेन कर सकती हैं
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों फैंस को WWE Survivor Series 2025 जरूर देखना चाहिए