TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE के पावरफुल जोड़े ने की सगाई, फिल्मी स्टाइल में पहनाई अंगूठी, शेयर की तस्वीर

WWE फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. एक जोड़े ने अपने रिलेशन को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है. इनकी शानदार तस्वीर देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.

WWE: WWE में मौजूदा समय में कई कपल काम कर रहे हैं. कुछ शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो कुछ का इंतजार चल रहा है. आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है. इस बार एक जोड़े ने सगाई कर अपने रिलेशन का महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. दोनों आगे जाकर शादी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. इन्होंने एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को ऑफिशियल रूप से स्वीकार कर लिया है. हम यहां पर SmackDown स्टार कार्मेलो हेज और NXT विमेंस रेसलर केलानी जॉर्डन की बात कर रहे हैं. दोनों की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिस पर फैंस का बहुत प्यार उमड़ रहा है. हेज और केलानी पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने पूरी दुनिया के साथ अपने रिलेशन को साझा कर दिया है.

केलानी जॉर्डन ने पोस्ट की तस्वीर

केलानी जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि कार्मेलो हेज और वह सगाई कर शादी करने जा रहे हैं. जॉर्डन ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें हेज उन्हें घुटनों के बल बैठकर रिंग पहना रहे हैं. दोनों बहुत ही खुश दिख रहे हैं. कैप्शन में जॉर्डन ने लिखा,”मैंने हां कहा! और मैं हर जन्म में हां कहूंगी”. उन्होंने पोस्ट पर तारीख भी मेंशन की हुई है. कार्मेलो हेज का करियर अभी तक WWE में बढ़िया रहा है. NXT में उन्होंने जबरदस्त काम किया. WWE ने पिछले साल WrestleMania के बाद SmackDown रोस्टर का हिस्सा उन्हें बनाया. ब्लू ब्रांड में वह अभी तक कुछ बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं. आगे जाकर उन्हें तगड़ा पुश मिल सकता है. उधर जॉर्डन अगस्त, 2022 से NXT की सदस्य हैं और वह पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन थीं.

कार्मेलो हेज ने जताई थी इच्छा

कार्मलो हेज फ्यूचर स्टार हैं. ट्रिपल एच जरूर उन्हें आगे जाकर सफलता दिलाएंगे. हाल ही में हेज ने रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करने की बात कही थी. उन्होंने Night of Champions के दौरान सऊदी अरब दिए गए इंटरव्यू में कहा था,“मैंने हमेशा कहा है कि मैं जिन टॉप लोगों के साथ काम करना चाहता हूं उनमें से एक सैथ रॉलिंस हैं. दूसरे व्यक्ति निश्चित रूप से रोमन रेंस हैं. मुझे लगता है कि रिंग में सैथ और मेरे बीच शानदार केमिस्ट्री होगी. उम्मीद है कि हम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं. रेसलमेनिया में मैच हो सकता है. रोमन रेंस के साथ भी ऐसा ही है. उनके साथ भी रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहता हूं”. ये भी पढ़ें:-30 साल के रेसलर ने WWE दिग्गज Roman Reigns को मैच के लिए ललकारा, मेगा इवेंट में टक्कर देने का दावा


Topics:

---विज्ञापन---