WWE: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच WWE के फेमस कपल हैं. दोनों का मौजूदा समय में Raw में अपना जलवा दिखा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से रॉलिंस और लिंच अपने कारनामों से काफी चर्चा में हैं. WWE में इस समय Saturday Night's Main Event और Evolution 2025 की तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले रॉलिंस और बैकी को बड़ा झटका लगा है. शायद इसके बारे में जानकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं.
WWE सुपरस्टार्स के घर पर हुई चोरी
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का दक्षिणी कैलिफोर्निया बीच हाउस में घर है. TMZ स्पोर्ट्स के मुताबिक इनके घर में मंगलवार को चोरी हुई है. कहा गया है यह घटना रात में करीब 3 बजे हुई, जब दोनों स्टार्स Raw के लिए बाहर गए हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉलिंस ने ही कॉल के जरिए इसकी जानकारी दी और बताया कि 10 हजार डॉलर (करीब 8 लाख) कैश चोरी हो गया है. इसे लेकर पुलिस ने तत्काल कदम उठाकर जांच जारी कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अच्छी बात यह है कि चोरी के वक्त पर घर पर कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी.
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच बड़े मैच का बनेंगे हिस्सा
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच WWE के बड़े स्टार हैं. आगामी 12 जुलाई को Saturday Night's Main Event में सैथ रॉलिंस का मुकाबला एलए नाइट के साथ होगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रॉलिंस को जबरदस्त BFT नाइट ने लगाया था. कहा जा रहा है कि इस मुकाबले में रोमन रेंस वापसी कर रॉलिंस का बुरा हाल कर सकते हैं. नाइट को ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से भी सतर्क रहना होगा.
13 जुलाई को Evolution 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. कंपनी ने इसके लिए सात मुकाबले बुक किए हैं. बैकी लिंच का भी बड़ा मुकाबला होगा. लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस मुकाबले के काफी तगड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-WWE Evolution में 8 विमेंस स्टार्स ताबड़तोड़ एक्शन के लिए तैयार, टाइटल मैच तय, इतिहास रचने का मौका