LA Knight: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा. शो में तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. 43 साल के एलए नाइट के लिए ये शो खास नहीं रहा. द विज़न ग्रुप के लोगन पॉल, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनकी हालत खराब कर दी. मेन इवेंट में हुए मैच के बाद तो बैकस्टेज रीड और पॉल ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. अब एक रिपोर्ट में खबर सामने आ रही है कि नाइट ने तबियत खराब होने के बावजूद प्रदर्शन किया. फैंस उनके जोश और जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
WWE Raw में मेगास्टार की बिगड़ी तबीयत
Raw के एपिसोड में लोगन पॉल ने रे मिस्टीरियो के ऊपर हमला किया. मिस्टीरियो को बचाने के लिए एलए नाइट ने एंट्री की. नाइट ने शो में ही लोगन को मैच के लिए चुनौती पेश की. दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ. मुकाबला अच्छा जा रहा था, लेकिन ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी कर दी. रेफरी ने रीड और ब्रेकर को वहां से बाहर जाने के लिए कहा. इतने में मिस्ट्री अटैक ने आकर नाइट को अनाउंस टेबल पर स्टॉम्प लगा दिया. इसका फायदा लोगन ने उठाया और जीत दर्ज कर ली.
---विज्ञापन---
मैच के बाद द विज़न ने अपनी बात रखी. ब्रेकर ने सीएम पंक पर निशाना साधा. इस दौरान लोगन और रीड ने बैकस्टेज जाकर नाइट की धुनाई की. रीड ने नाइट को कार के ऊपर सुनामी लगा दिया. ऑफिशियल्स तुरंत ही मेगास्टार को हॉस्पिटल लेकर गए. Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार एलए नाइट Raw में काम करने के दौरान बीमार थे. शो में सैगमेंट और मैच के बावजूद नाइट ने प्रदर्शन करना जारी रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक,”यह दावा किया गया है कि एलए नाइट ने Raw में एक अज्ञात बीमारी से जूझने के बावजूद प्रदर्शन किया”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-कौन है WWE में John Cena को रिटायर करने वाला रेसलर, जिसने लटकते मांस से सिक्स पैक बनाकर गजब कर दिया
क्या एलए नाइट ब्रेक पर जाएंगे?
पिछले कुछ महीनों में एलए नाइट का शेड्यूल काफी बिजी रहा है. लगातार बड़े मैचों का वो हिस्सा रहे हैं. फैंस ने उन्हें तगड़ा पुश देने की मांग भी की. ट्रिपल एच ने इस तरफ नहीं देखा. कुछ मैचों में उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी, लेकिन कंपनी का प्लान और था. हाल ही में नाइट को गुंथर के खिलाफ लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल में भी हार मिली. खैर ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने नाइट के ऊपर खतरनाक हमला किया है. कहा जा रहा है कि नाइट को कुछ समय के लिए टीवी से बाहर करने के लिए ये काम किया गया. WWE द्वारा पहले भी इस तरह के कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton ने अपनी ब्लॉकबस्टर वापसी का किया ऐलान, इस धमाकेदार शो के लिए फैंस से की बड़ी अपील