TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘John Cena का आखिरी विरोधी बना तो रिटायर हो जाऊंगा’- 21 साल के WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला दावा

WWE में जॉन सीना का अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16-मैन टूर्नामेंट शुरू हो गया है. इसके तहत एक फेमस स्टार ने चौंकाने वाला दावा किया है. आइए आपको बताते हैं.

WWE

John Cena Final Opponent: 13 दिसंबर, 2025 को WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स का टूर्नामेंट रखा गया है. इसके पहले राउंड के कुछ मुकाबले हो चुके हैं. 21 साल के जे’वॉन इवांस भी इसका हिस्सा हैं. खैर इवांस ने इस बार चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर वह सीना के अंतिम विरोधी बने तो रिटायरमेंट ले लेंगे.

WWE स्टार जे’वॉन इवांस का चौंकाने वाला बयान

Yahoo Sports को हाल ही में जे’वॉन इवांस ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने कहा कि अगर वह 16-मैन टूर्नामेंट के विजयी बनते हैं तो फिर जॉन सीना के साथ ही रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने कहा,”मैं हमेशा से जॉन सीना का फैन रहा हूं. मैं इस पद पर होने और अवसर पाने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं. मुझे पता है कि सीना के अंतिम मैच में पहुंचने की प्रक्रिया मुश्किल भरी होगी. यह पहाड़ जैसी होगी लेकिन मैं वहां पहुंचने के लिए तैयार हूं. मुझे उस मैच तक पहुंचने के लिए जो भी करना होगा वह करूंगा. सच कहूं तो अगर ऐसा हुआ तो शायद मैं भी जॉन सीना के साथ रिटायर हो जाऊंगा. मैं क्या कर सकता हूं? सीना का आखिरी मैच तो मेरा ही था. आप जानते हैं जॉन सीना. मेरा भी आखिरी मैच तो आपका ही है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में अब बस इन तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर हो जाएगा 23 साल के ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का अंत

---विज्ञापन---

जे’वॉन इवांस का किसके साथ होगा मैच?

Raw के आने वाले एपिसोड में जे’वॉन इवांस का मैच गुंथर के साथ पहले राउंड में होने वाला है. समरस्लैम 2025 के बाद से पहली बार गुंथर वापसी कर रहे हैं. वह कंपनी के टॉप स्टार हैं. कहा जा रहा है कि सीना के अंतिम विरोधी वह ही हो सकते हैं. इवांस के लिए उन्हें हरा पाना बहुत कठिन काम होगा. अगर द रिंग जनरल को इवांस हरा देते हैं तो फिर यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. देखना होगा कि गुंथर के सामने उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में Roman Reigns के प्रदर्शन पर एक नज़र, जानिए कब बने थे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन


Topics:

---विज्ञापन---