TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE से गायब चल रहे खूंखार रेसलर Jacob Fatu का नया वीडियो आया सामने, दुबले-पतले कुछ यूं आए नज़र

WWE में अक्टूबर 2025 के बाद से जेकब फाटू गायब चल रहे हैं. इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बहुत जल्द फाटू वापसी कर सकते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मस्ती के मूड में लग रहे हैं.

लंबे समय बाद दिखे जेकब फाटू

Jacob Fatu: 17 अक्टूबर 2025 को WWE SmackDown में बैकस्टेज किसी ने जेकब फाटू पर खतरनाक अटैक कर दिया था. उनके मुंह से खून निकल रहा था. इसके बाद से WWE टीवी से वो गायब चल रहे हैं. उन्हें लेकर कंपनी ने भी कोई अपडेट नहीं दिया है. उनकी वापसी पर भी कोई चर्चा नहीं हुई है. खैर लंबे समय बाद खूंखार रेसलर फाटू का एक वीडियो सामने आया है. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू का नया वीडियो

जेकब फाटू की फिजिक काफी तगड़ी है. वो भारी शरीर के हैं, लेकिन रिंग में उनकी फुर्ती कमाल की है. फाटू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो BYU के कॉलेज फुटबॉल मैच का आनंद ले रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि फाटू काफी दुबले-पतले हो गए हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना वजन कम किया है. फाटू के चेहरे पर मुस्कान है और वो खूब मस्ती कर रहे हैं. एक खास बात है कि उन्होंने अपने लुक में कोई बदलाव नहीं किया है. लंबे बालों में ही वो नज़र आ रहे हैं. उनके फैंस जरूर वीडियो को देखकर खुश हुए होंगे क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw में होगा Roman Reigns के भाइयों का टाइटल मैच, इन 3 तरीकों से हो सकता है मुकाबले का अंत

---विज्ञापन---

WWE रिंग में कब होगी जेकब फाटू की वापसी?

जेकब फाटू ने पिछले साल जून में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो कमाल का काम कर रहे हैं. 2025 में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप भी अपने नाम की. अक्टूबर में बैकस्टेज फाटू के ऊपर किसने हमला किया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. फाटू की वापसी अब 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाले रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट में हो सकती है. इस इवेंट में मेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन भी किया जाएगा. वहां पर किसी नंबर पर फाटू की सरप्राइज एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में Triple H द्वारा लिए गए 6 सबसे खराब फैसले जिन्होंने फैंस का तोड़ा दिल



Topics:

---विज्ञापन---