Roman Reigns: हाल ही में फ्रांस में WWE Clash in Paris का आयोजन हुआ था. वहां पर तगड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले. रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच भी मैच हुआ. मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और अंत में रोमन ने शानदार जीत दर्ज की. मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर और रीड ने रेंस के ऊपर खतरनाक हमला किया. रेंस की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. रोमन को इस अवस्था में शायद ही पहले कभी देखा गया होगा. खैर अब 157 किलो के रीड ने रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है
ब्रॉन्सन रीड ने क्या कहा?
मुकाबले में जीत के बाद रोमन रेंस अनाउंस टेबल पर चढ़कर जूते में साइन कर रहे थे. उन्होंने अपने जूते फैंस को दिए. वहां पर अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने इसके बाद वापस आकर रिंगसाइड में रेंस को स्पीयर दिया. रीड ने भी मौके का फायदा उठाया. उन्होंने लगातार तीन सुनामी मूव रेंस को लगाए. रोमन के मुंह से खून भी निकलने लग गया था. जे उसो उन्हें बचाने आए लेकिन वह ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए.
---विज्ञापन---
Raw के एपिसोड में माइकल कोल ने बताया कि रोमन रेंस की पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. ब्रॉन्सन रीड ने अब सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि उन्होंने रोमन के जूते नहीं बल्कि उनकी आत्मा छीन ली है. रीड के अनुसार उन्होंने रेंस के ऊपर अपना दबदबा स्थापित कर लिया है. रीड ने यह बात एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कही.
---विज्ञापन---
WWE Raw में हुआ बवाल
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तगड़ा मैच देखने को मिला. मेन इवेंट में जे उसो और एलए नाइट का मैच ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. ब्रेकर और रीड ने जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद रीड और ब्रेकर ने उसो पर तगड़ा अटैक किया. ब्रेकर ने स्पीयर और रीड ने सुनामी से कहर ढाया. जे को बचाने के लिए उनके भाई जिमी उसो आए. जिमी के आने से पहले जे की हालत काफी खराब हो चुकी थी. कहा जा रहा है कि आगामी 20 सितंबर को होने वाले Wrestlepalooza में ब्रेकर और रीड का मुकाबला द उसोज़ के साथ हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- 53 साल की उम्र में WWE दिग्गज The Rock ने घटाया 27 किलो वजन! वजह का किया खुलासा, दुनिया भर के फैंस हैरान