Becky Lynch Mocks Natalya: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में बैकी लिंच ने मैक्सिन डुप्री को हराकर वुमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर दोबारा कब्जा कर लिया. लिंच को कुछ महीनों पहले डुप्री ने हराकर आईसी टाइटल जीता था और ये देख हर कोई हैरान था. इसके बाद से बैकी ने लगातार मैक्सिन की धज्जियां उड़ाई और उनसे चैंपियनशिप वापस लेने का दावा किया. अब उन्होंने मैक्सिन की दोस्त नटालिया को भी आड़े हाथ लिया और उनके पिता का जिक्र करते हुए जमकर बेइज्जती की.
बैकी लिंच ने नटालिया का बनाया भद्दा मजाक
हाल ही में बस्टेड ओपन रेडियो शो पर नटालिया नजर आई थीं. इसी बीच उन्होंने बैकी लिंच और मैक्सिन डुप्री के आईसी टाइटल मैच के बारे में बात की थी. इससे पहले नटालिया, मैक्सिन को बड़े मैच के लिए तैयार कर रही थीं. इसके बावजूद डुप्री हार गईं. बैकी ने बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए नटालिया के दिवंगत पिता जिम नाइडहार्ट के चश्मों का जिक्र किया. उन्होंने नटालिया और मैक्सिन का भद्दा मजाक बनाया.
---विज्ञापन---
बैकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने खराब रेटिंग लाने वाले बस्टेड ओपन रेडियो पर नटालिया को सुना. मेरी हंसी छूटने लगी. उन्होंने मूडी मैक्सिन को बड़े मैच के लिए तैयार करने के बजाय मेरे बारे में ज्यादा बातें कर रही थीं. मेरे ऊपर गुस्सा करने के बजाय आपको अपनी साथी रेसलर को लेकर नाखुश होना चाहिए. वो मुझे सही तरह हरा नहीं सकती हैं. वो मुझे कभी टैप करने पर मजबूर नहीं कर सकती हैं, क्योंकि मेरे टखने मजबूत हैं. शायद अगली बार मैक्सिन अपने अंकल के सनग्लास ले सकती हैं, ताकि वो बिग टाइम की रौशनी से खुद को बचा पाएं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- इन 5 WWE स्टार्स को Triple H ने दिया तोहफा, NXT से Raw और SmackDown में लाकर संवारा करियर
नटालिया लेंगी बैकी लिंच से बदला?
बैकी लिंच का ये सोशल मीडिया पोस्ट नटालिया को जरूर पसंद नहीं आया होगा. आने वाले Raw के एपिसोड में वो बैकी को कंफ्रंट कर सकती हैं और टाइटल के लिए चैलेंज दे सकती हैं. मैक्सिन के साथ वैसे भी बैकी की स्टोरी खत्म हो गई है. ऐसे में नटालिया उनके लिए फ्रेश विरोधी रहेंगी. पहले भी दोनों के बीच कई अच्छे मैच हुए हैं. ऐसे में दोनों को फिर आमने-सामने देखना रोचक रहेगा.
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns को रहना होगा सावधान! ये 3 WWE स्टार्स 2026 के Royal Rumble मैच में कर सकते हैं बुरा हाल