TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में Becky Lynch का घमंड तोड़ने के बाद दिग्गज AJ Lee का अगला कदम क्या होगा? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एजे ली ने धमाकेदार वापसी की. उनकी वजह से बैकी लिंच को अपना टाइटल गंवाना पड़ा. अब उनके अगले कदम को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है.

WWE

AJ Lee: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को तगड़े सरप्राइज मिले. एजे ली ने वापसी करते हुए सभी को चौंकाया. इतना ही नहीं उन्होंने बैकी लिंच को टाइटल भी हरा दिया. बैकी को ली की वजह से मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ली अब वापस आ गई हैं तो सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अगला कदम क्या होगा. रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

WWE दिग्गज एजे ली को लेकर बड़ी खबर

Raw के एपिसोड में बैकी लिंच ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. मैच में बैकी ने चीटिंग की कोशिश की लेकिन एजे ली ने वापसी कर ली. बैकी का ध्यान इस वजह से भटक गया. इसका फायदा डुप्री को मिला. उन्होंने बैकी को क्रॉस बॉडी लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. डुप्री नई चैंपियन भी बन गईं.
मैच के बाद एजे ली ने बैकस्टेज जैकी रेडमंड से बात की. उन्होंने बताया कि उनका बैकी के साथ काम अधूरा रह गया है. इसके बाद वहां पर रिया रिप्ली भी आईं. रिप्ली ने कहा कि उन्हें बात करनी चाहिए और वह ली को लेकर चली गईं. ऐसा लगा कि रिया ने ली से विमेंस वॉरगेम्स मैच में उनकी टीम में शामिल होने के लिए बात की. Wrestling Observer Radio ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि,”WWE का यही प्लान है, जिसमें दावा किया गया है कि एजे ली असल में रिया रिप्ली की टीम में होंगी. हालांकि, यह अभी ऑफिशियल नहीं है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena की बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट के बाद 2026 में मिलेगा WWE का सबसे बड़ा सम्मान!

---विज्ञापन---

एजे ली ने WWE में कब लड़ा था अंतिम मैच?

एजे ली ने सितंबर, 2025 में हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए 10 साल बाद WWE में वापसी की थी. उन्होंने बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपनी पति सीएम पंक का साथ दिया था. इसके बाद Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में ली और पंक का सामना लिंच और रॉलिंस के साथ हुआ था. इस तगड़े मुकाबले में ली और पंक ने जोरदार जीत हासिल की. अब ऐसा लगता है कि वह सर्वाइवर सीरीज में होने वाले विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनेंगी.

ये भी पढ़ें:-2025 में इन 3 WWE सुपरस्टार्स पर मेहरबान Triple H, अचानक चैंपियन बनाकर फैंस के उड़ा दिए होश


Topics:

---विज्ञापन---