SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होने वाला है. आप जानते हैं 2026 की शुरुआत से ब्लू ब्रांड के शो तीन घंटे के कर दिए हैं. पिछले हफ्ते ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला था. रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होगा. इसका बिल्डअप भी शुरू हो गया है. खैर 9 जनवरी को होने वाले SmackDown की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. खासतौर पर भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब करनी पड़ेगी.
WWE SmackDown की शुरुआत कब होगी?
WWE में आए दिन लगातार बदलाव हो रहे हैं. अब कंपनी का इंटरनेशनल टूर भी शुरू हो गया है. इसके तहत SmackDown का पहला शो बर्लिन, जर्मनी में आयोजित होगा. आपको इससे अंदाजा लग गया होगा कि टाइमिंग में बड़ा बदलाव होगा. सभी देशों में अलग-अलग टाइम पर ब्लू ब्रांड के शो की शुरुआत होगी. भारत में 9 जनवरी शुक्रवार रात 11 बजे से शो का प्रसारण होगा और 10 जनवरी रात 2 बजे एपिसोड का अंत होगा. वैसे यूएस में होने की वजह से ब्लू ब्रांड का शो हमेशा भारत में शनिवार सुबह आता है. आपको बता दें भारत में WWE के सभी शोज का प्रसारण Netflix पर होता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इस बड़े शो में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी
---विज्ञापन---
WWE SmackDown में होगा बड़ा मैच
SmackDown में इस हफ्ते एक बड़ा मैच होने वाला है. कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों की राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है. इससे पहले दो मुकाबलों में मैकइंटायर को कोडी हरा चुके हैं. सबसे बड़ी बात है कि दोनों के बीच Three Stages of Hell मैच होगा. इस मुकाबले में तीन शर्त रखी गई हैं. कोडी का टाइटल रन इस बार खत्म हो सकता है. मैकइंटायर कह चुके हैं कि वो बर्लिन में नए चैंपियन बनेंगे और इसके बाद नए एरा की शुरुआत भी होगी. देखना होगा कि दोनोंं स्टार्स का मुकाबले में प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें:-WWE ने कंपनी की बड़ी चैंपियनशिप खाली होने का किया ऑफिशियल ऐलान, जल्द फैंस को मिलेगा नया चैंपियन