Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 12 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena के ‘भाई’ को किया ढेर, Cody Rhodes की धमाकेदार वापसी

WWE SmackDown में इस हफ्ते तगड़ा एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को दमदा बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

WWE SmackDown

SmackDown: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. शो में फैंस को खूब सरप्राइज मिले. तगड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट हुए. कुछ कहानियों को जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया Wrestlepalooza के बिल्डअप का भी देखने को मिला. शो की शुरुआत ब्रॉक लैसनर ने की. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर तबाही देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने भी बढ़िया काम किया. शो में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

ब्रॉक लैसनर ने इस बार शो की शुरुआत की. फैंस ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया. लैसनर कुछ कह पाते इससे पहले आर-ट्रुथ ने एंट्री की. उन्हें देखकर सभी चौंक गए. ट्रुथ ने बोलना शुरू किया लेकिन लैसनर ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा. ट्रुथ ने कहा कि वह ब्रॉक का स्वागत करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं. ट्रुथ ने कहा कि लैसनर को जॉन सीना का अनादर नहीं करना चाहिए. ट्रुथ ने खुद को रॉन सीना बताया. उन्होंने कहा कि वह सीना के बड़े भाई हैं. ट्रुथ ने कहा कि सीना अब लैसनर की हालत खराब करेंगे. लैसनर ने इसे बाद ट्रुथ को एफ-5 दिया. हालांकि, यह चीज फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. एफ-5 देते हुए लैसनर की जींस भी पीछे से फट गई थी.

---विज्ञापन---

सैमी ज़ेन का मैच

सैमी ज़ेन के यूएस ओपन चैलेंज का जवाब रे फीनिक्स ने दिया. दोनों के बीच बहुत ही तगड़ा मैच देखने को मिला. फीनिक्स ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी को दिल जीता. सैमी ने भी फीनिक्स को कड़ा जवाब दिया. दोनों ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. हालांकि, अंत में सभी चीजें सैमी के पक्ष में गईं. उन्होंने पहले फीनिक्स को एक्सप्लोडर लगाया और फिर हैलुवा किक लगाकर टाइटल रिटेन किया.

---विज्ञापन---

टिफनी स्ट्रेटन का मैच

टिफनी स्ट्रेटन ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड की. दोनों स्टार्स ने बहुत ही जबरदस्त मैच फैंस को दिया. मुकाबला इतना बढ़िया था कि फैंस ने भी दोनों का साथ दिया. रिंग के बाहर भी जेड और टिफनी ने एक-दूसरे पर हमला किया. मैच का अंत कुछ खास नहीं रहा. कार्गिल ने टिफनी को रिंग के बाहर बैरीकेड में जबरदस्त स्पीयर दिया. आलम यह रहा कि रेफरी के 10 गिनने तक दोनों उठ नहीं पाईं. यह मुकाबला डबल काउंटआउट के जरिए खत्म हुआ. अचानक नाया जैक्स ने एंट्री की. उन्होंने टिफनी और जेड के ऊपर खतरनाक हमला किया.

रैंडी ऑर्टन का मैच

मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच हुआ. हमेशा की तरह दोनों ने अपनी ताकत दिखाई. मैकइंटायर इस बार काफी गुस्से में लगे. फैंस ने ऑर्टन को मैच के दौरान खूब चीयर किया. ऑर्टन ने मैकइंटायर को डीडीटी लगाया. इस दौरान रैंडी के सिर से खून भी निकल रहा था. ऑर्टन ने मैकइंटायर को पंट किक लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रेफरी ने उन्हें रोक दिया. मैकइंटायर ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने ऑर्टन को क्लेमोर किक मारकर पिन किया और जीत दर्ज की. मैच के बाद भी ड्रू ने रैंडी पर हमला जारी रखा. वह रिंग के बाहर ऑर्टन को क्लेमोर किक मारने वाले थे लेकिन कोडी रोड्स ने वापसी की. उन्होंने मैकइंटायर पर हमला किया और Wrestlepalooza के लिए चुनौती दी.

ये भी पढ़ें:-WrestleMania को लेकर Triple H का ऐतिहासिक ऐलान, 43 साल में पहली बार WWE में रचा जाएगा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---