WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. दर्शकों ने अपने फेवरेट रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर शानदार सैगमेंट देखने को मिला. क्रिसमस की वजह से शो को पिछले हफ्ते ही रिकॉर्ड कर लिया गया था. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जो हेंड्री ने की शो की शुरुआत
जो हेंड्री ने शो की शुरुआत की. उन्होंने ब्लू ब्रांड में डेब्यू किया. हेंड्री ने एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया. ओटिस और अकीरा टोजावा भी उनके साथ मौजूद थे. द मि़ज़ ने दखलअंदाजी की. उन्होंने खुद को लॉकर रूम का नया लीडर बताया. साथ ही साथ हेंड्री को मैच के लिए चुनौती दी. निक एल्डिस ने आकर दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया.
---विज्ञापन---
द मिज़ और जो हेंड्री का मैच
दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मैच हुआ. खूब कॉमेडी मैच में देखने को मिली. मैच में हेंड्री का दबदबा दिखा. मुकाबले का अंत गजब का रहा. हेंड्री ने मिज़ को स्लैम लगाया. ओटिस ने एल्बो ड्रॉप और अकीरा टोजावा ने टॉप रोप से सेंटन दिया. आर-ट्रुथ भी वहां पर आए. उन्होंने फाइव नकल शफल किया. हेंड्री ने मिज़ के ऊपर गिटार से हमला किया. इसके बाद उन्होंने दिग्गज को टेबल पर पटक कर मैच को खत्म किया.
---विज्ञापन---
शार्लेट फ्लेयर का मैच
शो में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला लैश लीजेंड के साथ हुआ. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच में नाया जैक्स ने भी दखलअंदाजी की. उन्होंने फ्लेयर का ध्यान भटकाया. नाया के ऊपर रिंगसाइड में एलेक्सा ब्लिस ने हमला किया. इसका फायदा रिंग में फ्लेयर ने उठाया. उन्होंने लीजेंड के ऊपर रोलअप के जरिए जीत दर्ज की.
इल्जा ड्रेगनोव का मैच
इल्जा ड्रेगनोव ने अपनी यूएस चैंपियनशिप कार्मेलो हेज के खिलाफ डिफेंड की. दोनों ने तगड़ा मुकाबला फैंस को दिया. मैच में खतरनाक मूव्स दोनों स्टार्स ने लगाए. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. मैच के अंत में इल्जा ने हेज को रिंग की साइड पर गिरा दिया. इसके बाद हेज ने इल्जा को फर्स्ट 48 लगाया और फिर नथिंग बट नेट मूव लगाकर पिन किया. इसी के साथ हेज नए यूएस चैंपियन बन गए.
टैग टीम मैच
जूलिया और कियाना जेम्स का मुकाबला चेल्सी ग्रीन और एल्बा फायर के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में जूलिया और कियाना ने जीत दर्ज की. विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी हार के बाद काफी निराश नज़र आईं. उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया.
ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार वापसी की. रेफरी और निक एल्डिस भी रिंग में मौजूद थे. एल्डिस ने कहा कि मैकइंटायर रेफरी से माफी मांगकर अपने टाइटल मैच पर फोकस करें. मैकइंटायर ने रेफरी से माफी मांगी. साथ ही साथ उनके ऊपर थोड़ा बहुत गुस्सा भी दिखाया. कोडी रोड्स ने एंट्री की. मैकइंटायर ने कहा कि वो कोडी की लाइफ को नरक बना देंगे. उन्होंने बर्लिन में होने वाले स्मैकडाउन के लिए थ्री स्टेट्स ऑफ हेल मैच का ऐलान किया. मैकइंटायर ने कोडी के पिता डस्टी रोड्स का भी जिक्र किया. कोडी ने मैकइंटायर पर हमले की कोशिश की, लेकिन एल्डिस ने रोक दिया. गलती से कोडी ने एल्डिस को ही नीचे गिरा दिया. इसके बाद मैकइंटायर ने क्लेमोर किक से रोड्स को धराशाई कर दिया.
ये भी पढ़ें:-40 साल का रेसलर करेगा WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म! दिग्गज ने की भविष्यवाणी