SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड खत्म हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक मोमेंटम बन रहे. कोडी रोड्स और जे उसो सहित रोस्टर के लगभग सभी स्टार्स एक्शन में दिखे. Survivor Series 2025 के हिसाब से कुछ कहानियों को अच्छे अंदाज से आगे बढ़ाया गया. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने धमाकेदार कार्य किया. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रिया रिप्ली का सैगमेंट
शो की शुरुआत इस हफ्ते रिया रिप्ली ने की. उनके साथ इयो स्काई भी थीं. दोनों को फैंस का जबरदस्त पॉप मिला. रिप्ली ने कहा कि जब से इंजरी की वज से वह बाहर हुई हैं तब से काबुकी वॉरियर्स ने बवाल मचाया हुआ है. रिया ने ओस्का और कायरी सेन पर निशाना साधा. साथ ही साथ उन्होंने लैश लीजेंड और नाया जैक्स का नाम भी लिया. शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की. एलेक्सा ने कहा कि वह सभी मिलकर लड़ाई खत्म करेंगे. शार्लेट ने वहां पर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह रिया को पसंद नहीं करती हैं और ना ही उनके ऊपर भरोसा करती हैं. उन्होंने रिया को सांप कह दिया. फ्लेयर सभी को छोड़कर वहां से चली गईं.
---विज्ञापन---
जे उसो का मैच
शो में जे उसो और द मिज़ के बीच The Last Time Is Now टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड मैच हुआ. मैच में दोनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मिज़ ने सीना के कुछ मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन किया. दोनों ने रिंग के बाहर भी एक-दूसरे पर हमला किया. मिज़ ने कई बार जे को स्कल-क्रशिंग फिनाले लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. मैच के अंत में जे ने दिग्गज को स्पीयर लगाया और फिर स्प्लैश मारकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.
---विज्ञापन---
इल्जा ड्रेगनोव का मुकाबला
इल्जा ड्रेगनोव ने एक्सिओम के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने मुकाबले में अपनी ताकत का पूरा प्रयास किया और तगड़े मूव्स लगाए. फैंस ने दोनों को चीयर किया. इस बार इल्जा को एक्सिओम ने जबरदस्त चुनौती पेश की. मैच का अंत भी गजब का रहा. दोनों टॉप रोप पर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. एक्सिओम ने इल्जा पर स्पेनिश फ्लाई लगाया. इसका पलटवार इल्जा ने अच्छे अंदाज में किया. इल्जा ने एक्सिओम को टॉरपीडो मॉस्को और एच-बम लगाकर अपने टाइटल को रिटेन किया.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Elimination Chamber 2026 को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, तारीख और लोकेशन आई सामने
सैमी ज़ेन का सैगमेंट
सैमी ज़ेन रिंग में आए. फैंस ने उनका स्वागत किया. सैमी ने कहा कि SmackDown में उनका सफर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीतने पर गर्व किया. उन्होंने जॉन सीना के साथ हुए मैच को याद किया. सैमी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए चुनौती वाले रहे हैं. सैमी ने कहा कि उनके दोस्तों के ऊपर MFT ने हमला किया है. सोलो सिकोआ ने MFT के साथ रिंग में एंट्री की. सोलो ने सैमी का मजाक बनाया. उन्होंने सैमी को हराने का दावा किया. सोलो ने कहा कि जब तक सैमी मेडिकली क्लियर नहीं हो जाते हैं तब तक हमला नहीं करेंगे. उन्होंने ज़ेन को आगे जाकर हाल खराब करने की चेतावनी दी. सैमी ने कहा कि वह मेडिकली क्लियर है. इसके बीच मोटर सिटी मशीन गन्स, शिंस्के नाकामुरा और रे फीनिक्स ने आकर MFT पर हमला किया. रिंग में तगड़ा ब्रॉल सभी के बीच देखने को मिला.
एलए नाइट का मैच
एलए नाइट का The Last Time Is Now टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड मैच हुआ. उनके मिस्ट्री विरोधी के रूप में जैक रायडर ने एंट्री की. रायडर को लंबे समय बाद देखकर सभी खुश हो गए थे. नाइट और रायडर ने अच्छा मैच फैंस को दिया. मुकाबले के अंत में रायडर के ऊपर नाइट भारी पड़े. नाइट ने उन्हें पहले पावरबॉम्ब लगाया और फिर BFT लगाते हुए पिन कर जीत दर्ज की.
जेड कार्गिल का मैच
जेड कार्गिल का मुकाबला शो में बी-फैब के साथ हुआ. यह नॉन-टाइटल मैच था. मैच ज्यादा लंबा नहीं चला. बी-फैब ने अपनी पूरी ताकत लगाई लेकिन चैंपियन को हराने में नाकाम रहीं. मुकाबले में कार्गिल का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की. मैच के बाद कार्गिल का सामना मीचीन के साथ हुआ. कार्गिल ने उन्हें धक्का दिया और वहां से चली गईं.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला. रिंग के बाहर कोडी पर ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल ने हमला कर दिया. इस तरह मुकाबला रद्द हो गया. कोडी के ऊपर तीनों हील स्टार्स ने अटैक किया. कोडी को बचाने के लिए रोमन रेंस के भाइयों द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो) ने एंट्री की. दोनों ने लोगन और ब्रेकर को धराशाई किया. जे और जिमी ने टेबल भी निकाली और उसमें लोगन को रखा. इसी दौरान अचानक वहां पर ड्रू मैकइंटायर आ गए. मैकइंटायर ने जे और जिमी पर अटैक किया. ब्रेकर ने जे को टेबल पर स्पीयर लगाया. वहीं लोगन ने जिमी को वन लकी पंच दिया. मैकइंटायर ने कोडी की क्लमोर किक के साथ हालत खराब की. अंत में रीड ने कोडी को सुनामी मूव लगाया. अब यह कंफर्म हो गया है कि वॉरगेम्स मैच के लिए विज़न ग्रुप में मैकइंटायर शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Survivor Series 2025 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं, Roman Reigns का भाई भी शामिल