SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते समापन हो गया है. Crown Jewel 2025 से पहले यह ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड था. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ स्टोरीलाइन को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. Crown Jewel 2025 का बिल्डअप भी किया गया. टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया. मेन इवेंट में भी अफरातफरी देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने अपने काम से सभी का दिल जीता. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स का सैगमेंट
कोडी रोड्स ने शो की शुरुआत की. उन्हें फैंस ने खूब चीयर किया. कोडी ने सैथ रॉलिंस को लेकर बात की. कोडी ने कहा कि रोमन रेंस जैसे रॉलिंस बन रहे हैं, जिनसे वह नफरत करते हैं. उन्होंने रॉलिंस के अंत के बारे में बात कही. कोडी ने रॉलिंस को लेकर ज्यादा बात नहीं की. उन्होंने माइकल कोल से पूछा कि फैंस क्या चाहते हैं. क्राउड ने कोडी को खूब चीयर किया. अंत में कोडी ने कहा कि वह रॉलिंस को आसानी से हरा देंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में आया 7 फुट 3 इंच के विशालकाय रेसलर का तूफान, वापसी कर एक झटके में दुश्मन को किया ढेर
---विज्ञापन---
सैमी ज़ेन का ओपन चैलेंज
सैमी ज़ेन के ओपन चैलेंज से पहले जेकब फाटू के ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने अटैक किया. ऑफिशियल्स ने दोनों को रोका. दिग्गज शिंस्के नाकामुरा ने वापसी करते हुए सैमी के ओपन चैलेंज का जवाब दिया. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. मैच का अंत गजब का हुआ. सैमी को नाकामुरा किंगसाशा मूव लगाने वाले थे लेकिन एक नकाबपोश व्यक्ति ने अचानक एंट्री की और उसने नाकामुरा पर हमला किया. वह और कोई नहीं MFT के टामा टोंगा था. इसके बाद सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप ने नाकामुरा और सैमी पर हमला किया. सोलो ने सैमी से टाइटल वापस लेने के इरादे जाहिर किए. टामा टोंगा ने लंबे समय बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया. शो में जेकब फाटू और मैकइंटायर के बीच एक बार फिर ब्रॉल देखने को मिला. निक एल्डिस इस चीज से काफी परेशान दिखे. उन्होंने दोनों के बीच मैच की बात कही. अगले हफ्ते दोनों के बीच तगड़ा मैच होगा.
टैग टीम मैच और WWE टैग टीम टाइटल मैच
शो में टिफनी स्ट्रेटन और स्टेफनी वकेर का मुकाबला जूलिया और कियाना जेम्स के साथ हुआ. इस मुकाबले में काफी बवाल देखने को मिला. टिफनी और स्टेफनी की केमिस्ट्री कुछ खास नहीं रही. हालांकि, अंत में टिफनी और वकेर ने ही जीत हासिल की.
शो में वायट सिक्स ने स्ट्रीट प्राफिट्स के खिलाफ टैग टीम टाइटल डिफेंड किया. मैच में जो गेसी, लूमिस, मोंटेज फोर्ट और एंजेलो डॉकिंस ने बढ़िया प्रदर्शन किया. कुछ तगड़े मू्व्स भी देखन को मिले. हालांकि, वायट सिक्स के अन्य सदस्यों की दखलअंदाजी के कारण स्ट्रीट प्राफिट्स को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद वायट सिक्स का आमना-सामना सोलो सिकोआ की MFT से हुआ.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और एलिस्टर ब्लैक के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ. दोनों सुपरस्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. चेयर्स, टेबल और कैंडो स्टिक का दोनों ने भरपूर इस्तेमाल किया. मैच जीतने के लिए ब्लैक और प्रीस्ट ने सारी हदें पार कीं. प्रीस्ट का दबदबा देखने को मिला. मुकाबला फैंस के बीच भी गया. वहां पर अचानक एलिस्टर ब्लैक की पत्नी जेलिना वेगा आ गईं. उन्होंने प्रीस्ट को रोका. इसका पूरा फायदा ब्लैक ने उठाया. उन्होंने प्रीस्ट के ऊपर आग के इस्तेमाल किया. इसके बाद एलिस्टर ने प्रीस्ट के ऊपर ब्लैक मॉस मूव लगाया. प्रीस्ट 10 काउंट तक उठ नहीं पाए और ब्लैक ने जीत हासिल कर ली. मेन इवेंट का इस बार चौंकाने वाला अंत हुआ.
ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE Crown Jewel 2025 के ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?