Raw: WWE Wrestlepalooza 2025 के बाद Raw का सफल समापन हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. कोडी रोड्स भी शो में इस बार नज़र आए. मेन इवेंट में गजब का मैच हुआ. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स का सैगमेंट
कोडी रोड्स ने शो की शुरुआत की. उनका फैंस ने जोरदार अंदाज में स्वागत किया. कोडी ने कहा कि Wrestlepalooza में उन्होंने जीत दर्ज की और वह Crown Jewel में भी बाजी मारेंगे. सैथ रॉलिंस का म्यूजिक हिट हुआ. फैंस ने सीएम पंक चैंट्स लगाए. सैथ ने जानना चाहा कि कोडी उनके बारे में क्या सोचते हैं. कोडी ने इसके बाद रॉलिंस की तारीफ की और कहा कि उन्होंने WWE चैंपियनशिप बनने में मदद की. रॉलिंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोडी उन्हें काफी अच्छा नहीं समझते हैं. कोडी ने बताया कि सैथ ने उनकी लाइफ बदल दी. कोडी ने सैथ से कहा कि क्राउन ज्वेल में होने वाले में द विजन भी शामिल होगा. रोड्स ने धीरे-धीरे रॉलिंस का मजाक बनाना शुरू किया.
---विज्ञापन---
टैग टीम मैच और स्टेफनी वकेर का सैगमेंट
द न्यू डे और ग्रेसन वॉलर का मुकाला वॉर रेडर्स और पेंटा के साथ हुआ. इस मुकाबल में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. पेंटा ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाए. मैच का अंत भी गजब का रहा. उन्होंने ग्रेसन वॉलर को जबरदस्त मैक्सिकन ड्रिस्ट्रॉयर लगाया और पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.
---विज्ञापन---
शो में नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर ने एंट्री की. उन्हें फैंस ने खूब चीयर किया. स्टेफनी ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने पिता को दिया. वकेर ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. एडम पीयर्स ने इसके बाद ऐलान किया कि क्राउन ज्वेल में स्टेफनी SmackDown विमेंस चैंपियन से मुकाबला करेंगी.
बेली का मैच और जेडी मैकडॉना का मुकाबला
बेली का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. मुकाबला काफी अच्छा रहा. रिंगसाइड में मौजूद राकेल रॉड्रिगेज ने मैच में दखलअंदाजी की. रॉक्सन ने मैच में अच्छा प्रदर्शन कर बेली के ऊपर दबदबा बनाया हुआ था. राकेल ने दखलअंदाजी की कोशिश की लेकिन लायरा वैल्किरिया ने उन्हें रिंगपोस्ट पर पटक दिया. बेली ने रिंग में इसके बाद रॉक्सन के ऊपर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar-Paul Heyman के रीयूनियन से इस युवा रेसलर की बदलेगी किस्मत! ब्लॉकबस्टर मैच का होना लगभग तय
जेडी मैकडॉना का मुकाबला रुसेव के साथ हुआ. मैच में रुसेव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उन्होंने मैकडॉना की हालत खराब कर दी. रिंगसाइड में डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मौजूद थे. उन्होंने मैकडॉना की सहायता नहीं की. रुसेव ने मैकडॉना को एकोलेड सबमिशन मूव लगाया. जेडी ने टैपआउट कर लिया. फिन बैलर ने आकर रुसेव के ऊपर हमला किया और जेडी को बचाया. बैलर का मिस्टीरियो के प्रति गुस्सा देखने को मिला.
जे उसो का मैच
जे उसो का मुकाबला एलए नाइट के साथ हुआ. मैच में दोनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. फैंस ने भी दोनों को चीयर किया. मैच में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की. नाइट ने दोनों से फाइट की. इसका फायदा जे ने उठाया. उन्होंने नाइट को स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद नाइट के ऊपर ब्रेकर और रीड ने हमले की कोशिश की. जिमी उसो ने जे से उन्हें बचाने के लिए कहा. जे ने मना कर दिया और वह बैकस्टेज चले गए. जिमी रिंग में चेयर लेकर आए. अंत में पॉल हेमन ने रीड और ब्रेकर को पीछे हटाया.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में ओस्का और रिया रिप्ली के बीच जबरदस्त मैच हुआ. दोनों ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और एक्शन से सभी का दिल जीत लिया. मैच में कई बार ओस्का ने कायरी सेन से रिप्ली के ऊपर हमला करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सेन ने एक बार कोशिश की लेकिन रिया ने उनका हाथ पकड़ लिया. ओस्का की वजह से सेन रिंग के बाहर धराशाई हो गईं. रिप्ली ने ओस्का को इसके बाद रोलअप किया और जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद ओस्का ने रिप्ली के ऊपर मिस्ट डाल दिया. ओस्का ने सेन से रिया को मारने के लिए कहा. सेन ने दबाव में आकर रिया पर हमला किया. इयो स्काई ने रिया को बचाने के लिए एंट्री की. हालांकि, ओस्का ने सेन के साथ मिलकर स्काई को ही धराशाई कर दिया. ओस्का का हील टर्न इस बार देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में एकतरफा जीत के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Brock Lesnar का अगला मैच हो सकता है