Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

WWE Raw रिजल्ट्स, 21 July, 2025: Roman Reigns पर खतरनाक हमला, दिग्गज ने जीता मैच, CM Punk ने ठोका दावा

WWE Raw में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनके साथियों ने शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

WWE
WWE: WWE Raw का एपिसोड गजब का रहा. शो में धमाकेदार मैच देखने को मिले. टॉप स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. SummerSlam 2025 को लेकर शानदार बिल्डअब हुआ. शुरुआत से लेकर अंत तक कंपनी ने बढ़िया मोमेंटम इस बार बनाए रखा. सीएम पंक और गुंथर के सैगमेंट ने खूब दिल जीता. मेन इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस का जलवा दिखा. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

सीएम पंक और गुंथर का सैगमेंट

सीएम पंक ने शुरुआत में एंट्री की. उन्हें फैंस ने शानदार अंदाज में चीयर किया. पंक ने कहा कि उनका ध्यान अब टाइटल जीतने की तरफ है. पंक ने बताया कि वह गुंथर का सामना करना के लिए उत्सुक हैं और जीत के लिए सब कुछ झोंक देंगे. पंक ने खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड बताया. गुंथर ने दखलअंदाजी की. उन्हें दर्शकों ने खूब बू किया. गुंथर ने कहा कि मेरा और पंक का अहंकार बहुत बड़ा है. द रिंग जनरल ने बताया कि SummerSlam में घंटी बजेगी और वह पंक को रिंग में कदम रखने का पछतावा करा देंगे. गुंथर ने कहा कि वह पंक का गला घोंट कर उनकी बुरी हालत कर देंगे.

रुसेव का मैच और नंबर वन कंटेंडर्स मुकाबला

शो में रुसेव और शेमस के बीच रीमैच देखने को मिला. दोनों स्टार्स ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत के लिए सारी हदें पार कीं. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. शेमस और रुसेव ने तगड़े मूव्स भी एक-दूसरे पर लगाए. मैच में रुसेव ने चीटिंग की कोशिश भी की. उन्हें टर्नबकल निकाल कर शेमस को उसमें मारना चाहा. हालांकि, शेमस ने उनके मूव को ब्लॉक कर टर्नबकल पर उन्हें ही पटक दिया. रुसेव ने शेमस को छड़ी से मारने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. शेमस ने अंत में रुसेव को ब्रॉग किक लगाई और पिन करते हुए जीत हासिल की. शेमस ने पहली बार रुसेव को अपने करियर में हराया है. शो में LWO, अमेरिकन मेड और न्यू डे के बीच मैच हुआ. यह वर्ल्ड टैग टीम चैंपिनयशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच था. मुकाबले में एल ग्रांडे अमेरिकानो ने दखलअंदाजी की, जिसके बाद काफी बवाल हुआ. मैच में न्यू डे ने अच्छा प्रदर्शन किया और सभी ने उनकी ही जीत की उम्मीद लगाई थी. हालांकि, अंत में LWO ने मुकाबला अपने नाम किया. हार के बाद कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स काफी निराश दिखे.

बैकी लिंच का सैगमेंट

बैकी लिंच ने रिंग में एंट्री की और लायरा वैल्किरिया के ऊपर निशाना साधा. उन्होंने लायरा को स्वार्थी कहा. लायरा ने आकर आकर बात रखी. बैकी ने कहा कि लायरा SummerSlam में हारती हैं तो वह टाइटल के लिए कभी दोबारा चुनौती नहीं दे पाएंगी. लायरा ने कहा कि उन्हें शर्त मंजूर है. लायरा ने बैकी को नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच के लिए चुनौती पेश की. बैकी ने उनकी बात को स्वीकार किया. बैकी ने लायरा से हाथ मिलाने के बहाने उनके ऊपर अटैक करने की कोशिश की. हालांकि, लायरा ने बैकी को ही मैन हैंडल स्लैम लगा दिया.

जजमेंट डे का मैच

जजमेंट डे की रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज का मुकाबला बेली और लायरा वैल्किरिया के साथ हुआ. रिंगसाइड में डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मौजूद थे. यह विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला था. शुरुआत में लायरा और बेली के बीच थोड़ा अनबन देखने को मिली. हालांकि, बाद में सब ठीक हो गया. बेली ने मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच में मिस्टीरियो ने भी दखल दिया. लायरा और उनके बीच बहस हुई. लायरा को राकेल किक मारने जाती हैं लेकिन वह गलती से मिस्टीरियो को लग गई. इसके बाद एजे स्टाइल्स डॉक्टर बनकर आए और डॉमिनिक को वहां से बाहर कर दिया. बैकी लिंच ने अचानक एंट्री कर लायरा पर हमला कर दिया. इसके बाद मामला गड़बड़ हो गया. लायरा को बेली टैग नहीं दे पाती हैं. इसका फायदा राकेल ने उठाया और बेली को फिनिशिंग मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.

सैमी ज़ेन की वापसी और इयो स्काई का मैच

सैमी ज़़ेन ने वापसी करते हुए कैरियन क्रॉस के साथ मैच लड़ा. सैमी पूरी तरह फिट नहीं लगे क्योंकि उन्होंने पेट में पट्टी बांध रखी थी. शुरुआत में कैरियन को खूब चॉप्स लगाए. मैच का अंत गजब का रहा. सैमी ने कैरियन को फिल्प पावरबॉम्ब लगाया. स्कार्लेट ने कैरियन को स्टील पाइप दे दिया. स्कार्लेट ने सैमी का ध्यान भटकाया. कैरियन ने स्टील पाइप से सैमी के ऊपर हमला कर दिया. वहां से क्रॉस को जीत मिल गई. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सैमी को हार का सामना करना पड़ा. शो में इयो स्काई का मुकाबला स्टेफनी वकेर से हुआ. दोनों ने फैंस को क्लासिक मैच दिया. स्काई और वकेर ने मुकाबले में खूब हाई-फ्लाइंग मूव्स का प्रयोग किया. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन चेल्सी ग्रीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर वकेर के ऊपर हमला कर दिया. मैच नो-कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हो गया.  मुकाबले के बाद इयो और वकेर ने चेल्सी ग्रीन, अल्बा फायर और पाइपर निवेन के ऊपर अटैक किया. नेओमी ने अचानक आकर इयो को धक्का दे दिया. चेल्सी ने इसके बाद अपने दोस्तों के साथ वकेर पर हमला किया. रिया रिप्ली ने एंट्री की और तबाही मचाते हुए सभी को रिंग से बाहर कर दिया.

मेन इवेंट

पॉल हेमन ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ एंट्री की. हेमन ने ब्रेकर और रीड को कंपनी का फ्यूचर बताया. हेमन ने कहा कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है. हेमन ज्यादा कुछ कह पाते इससे पहले रोमन रेंस वहां आ गए. हेमन ने कहा  कि वह कभी भी अपमानजनक नहींं होना चाहते हैं. क्राउड ने उन्हें खूब बू किया. फैंस ने हेमन को बिल्कुल भी बोलने ही नहीं दिया. हेमन ने उनके ऊपर फिर निशाना साधा. पॉल ने कहा कि वह रोमन के साथ अपने मसले सुलझा सकते हैं. हेमन ने रोमन को रीड और ब्रेकर को लीड करने के लिए कहा. रोमन ने इसके बाद सभी से उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा. रेंस ने कहा कि हेमन अब वाइजमैन नहीं बल्कि बेवकूफ हैं. रेंस ने बताया कि ब्रेकर के साथ भी हेमन वहीं करेंगे जो उन्होंने ट्राइबल चीफ के साथ किया. रेंस ने कहा कि वह फैंस की वजह से ओटीसी बने. रेंस ने ब्लडलाइन ग्रुप की तारीफ की. रेंस ने ब्लडलाइन को बर्बाद करने का आरोप पॉल पर लगाया. ब्रेकर ने गुस्से में आकर माइक लिया और रेंस को बूढ़ा कह दिया. ब्रेकर ने रेंस को बेकार इंसान बताया. ब्रेकर ने कहा कि अब वह WWE के फ्यूचर हैं. रेंस ने इसके बाद ब्रेकर और रीड को सुपरमैन पंच लगाया. हालांकि, ब्रेकर ने रेंस को स्पीयर से धराशाई किया. रीड और ब्रेकर ने रेंस को लगातार पंच मारे. उन्हें बचाने के लिए जे उसो आए. जे ने दोनों को किक लगाई. अंत में जे ने ब्रेकर और रेंस ने रीड को स्पीयर लगाकर बवाल मचाया. ये भी पढ़ें:-नेटफ्लिक्स पर WWE का हल्लाबोल, जबरदस्त आंकड़े देख Triple H हो जाएंगे गदगद


Topics:

---विज्ञापन---