Raw:WWE Saturday Night's Main Event और Evolution से पहले Raw का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. आगामी शोज को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. सैथ रॉलिंस और उनकी टीम ने एक बार फिर बवाल मचाया. रोमन रेंस को भी धमकी दी गई. वहीं गोल्डबर्ग और गुंथर का आमना-सामना भी हुआ. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सैथ रॉलिंस और उनकी टीम का सैगमेंट
सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ एंट्री की. रॉलिंस को पॉल हेमन माइक देने वाले थे लेकिन अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने इसे पकड़ लिया. यह देखकर रॉलिंस और हेमन हैरान रह गए. ब्रेकर ने कहा कि हेमन और रॉलिंस उन्हें एक दिन चैंपियन के रूप में देखते हैं. ब्रेकर ने सैमी जेन के ऊपर भी निशाना साधा. इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने अपनी बात रखी. रीड ने कहा कि उन्होंने रॉलिंस को ऐसी चोट पहुंचाई कि उन्होंने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. रीड ने जे उसो की मैच में हालत खराब करने का दावा किया. पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस के पास हिम्मत नहीं है कि वह वापस आकर उनके खिलाफ कदम उठाएं. हेमन ने कहा कि रेंस गायब हो चुके हैं और अब जे के साथ यही होने वाला है.
रॉक्सन परेज का मैच और न्यू डे का सैगमेंट
रॉक्सन परेज का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. मैच की शुरुआत में परेज ने डॉमिनेट किया. धीरे-धीरे सेन ने वापसी की. मैच का अंत शानदार रहा. सेन ने परेज को फ्लाइंग एल्बो और अलबामा स्लैम लगाया. कायरी ने परेज को पिन किया लेकिन राकेल रॉड्रिगेज ने उन्हें बाहर खींच लिया. इसके बाद रिंग के अंदर परेज ने सेन को फिनिशिंग मूव लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. सेन ने परेज के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली. मैच के बाद परेज और रॉड्रिगेज ने सेन पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए ओस्का ने एंट्री की.
शो में न्यू डे ने भी एंट्री की. पिछले हफ्ते टैग टीम टाइटल हारने के बाद जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन शोक में हैं. दोनों ने कहा कि वह एडम पीयर्स से रीमैच की मांग करेंगे.
सैमी जेन का मैच और बैकी लिंच का सैगमेंट
सैमी जेन के रिंग में आने से पहले उनके ऊपर कैरियन क्रॉस ने हमला कर दिया. ऑफिशियल्स ने आकर क्रॉस को रोका. हालांकि, सैमी ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मैच लड़ने की हामी भर दी. मुकाबले में ब्रेकर ने सैमी के ऊपर खूब अटैक किया. ब्रेकर ने सैमी को रिंग में दो स्पीयर लगाकर उनकी बुरी हालत कर दी. ब्रेकर ने सैमी को रिंगसाइड में जबरदस्त अंदाज में स्पीयर लगाया. वहां से सैमी खुद को संभाल नहीं पाए. रिंग के अंदर ब्रेकर ने सैमी को एक और स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
शो में बैकी लिंच ने कहा कि वह बेली और लायरा वैल्किरिया जैसे हारे हुए लोगों के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड नहीं करना चाहती हैं. बेली और लायरा ने रिंग में एंट्री की. बेली नाराज हैं कि लायरा ने उनके मैच में दखलअंदाजी की थी. चीजें धीरे-धीरे खराब हो गईं. लायरा ने बैकी पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने बेली को ड्रॉपकिक लगाई. लायरा ने अंत में दोनों दिग्गजों को नाइटविंग लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
जे उसो का मैच और एल ग्रांडे अमेरिकानो का मैच
जे उसो और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच हुआ. दोनों के बीच मैच अच्छा जा रहा था लेकिन रीड ने गड़बड़ कर दी. रीड ने जे के ऊपर चेयर फेंककर हमला कर दिया. इस तरह DQ से जे को जीत मिल गई. हालांकि, इसके बाद रीड ने जे को दो सुनामी मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. ऑफिशियल्स ने आकर रीड को जे से अलग किया.
शो में एल ग्रांडे अमेरिकानो का मुकाबला ड्रैगन ली से हुआ. अमेरिकानो की वापसी देख सभी खुश हो गए थे. उन्होंने शुरुआत में ही ली को कुछ तगड़े मूव्स लगाए. ली ने भी उन्हें अच्छी टक्कर दी. अंत में अमेरिकानो ने स्टील प्लेट के जरिए ली को घायल कर दिया. इस तरह अमेरिकानो को आसानी से जीत मिल गई.
गुंथर का सैगमेंट और मेन इवेंट
गुंथर ने गोल्डबर्ग को लेकर बयान दिया. द रिंग जनरल ने दिग्गज को कायर कहा. गोल्डबर्ग ने भी अपनी बात रखने के लिए रिंग में एंट्री की. गुंथर ने गोल्डबर्ग के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. गोल्डबर्ग ने उन्हें नीचे गिरा दिया. इसके बाद वह चैंपियन को स्पीयर मारने गए लेकिन सही समय पर गुंथर रिंग से बाहर निकल गए.
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और पेंटा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों स्टार्स ने अपना खूब दम दिखाया और एक-दूसरे पर अटैक किया. रॉलिंस ने मैच में चीटिंग करने की कोशिश भी की. पेंटा ने अपनी हाई-फ्लाइंग मूव्स से रॉलिंस को काफी परेशान किया. रॉलिंस ने अंत में हताश होकर पेंटा को लो-ब्लो लगा दिया. इसके बाद पेंटा उठ नहीं पाए. रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम्प लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली. पॉल हेमन ने इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को रिंग में बवाल मचाने के लिए बुलाया. हालांकि, एलए नाइट ने रिंग में पीछे से आकर रॉलिंस को BFT लगा दिया. नाइट इसके तुरंत बाद फैंस के बीच से भाग गए.
ये भी पढ़ें:-ना Goldberg ना Gunther, Roman Reigns का दुश्मन बनेगा नया WWE चैंपियन, दिग्गज की भविष्यवाणी