TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Raw रिजल्ट्स, 23 June, 2025: Roman Reigns के भाई का टूटा सपना, Goldberg का बना मजाक, Cody Rhodes की जीत

WWE Raw के एपिसोड में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. कंपनी ने शो को जोरदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता.

WWE Raw: Night of Champions से पहले WWE Raw का अंतिम एपिसोड इस हफ्ते मजेदार रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ीं. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपना जलवा दिखाया. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो के बीच धमाकेदार मैच हुआ. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन के साथ एंट्री की. रॉलिंस ने कहा कि उन्हें फैंस के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. रॉलिंस ने बताया कि उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं है. सैथ ने कहा कि रोमन रेंस का अस्तित्व उनकी वजह से ही है. उन्होंने बताया कि सीएम पंक इसलिए वापस आए हैं क्योंकि WWE उनकी नफरत का फायदा उठाना चाहता था. उन्होंने यह भी कहा कि रॉलिंस के बिना कोडी का दूसरा आगमन कभी नहीं हो पाता. सैथ ने अपनी तारीफ में खूब कसीदे गड़े. रॉलिंस ने एलए नाइट का भी मजाक बनाया. रॉलिंस ने कहा कि अब पेंटा की हालत खराब होने वाली है. सैथ ने इसके बाद जॉन सीना, गुंथर, सीएम पंक और गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाया.

ब्रॉन ब्रेकर का मैच और गोल्डबर्ग का इंटरव्यू

ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. पेंटा ने शुरुआत में अपना दबदबा बनाया. हालांकि, कुछ ही देर बाद ब्रेकर ने बवाल मचाया. पेंटा ने डाइव लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने पेंटा के ऊपर कुछ खतरनाक मूव्स लगाए. उनकी हालत खराब हो गई थी. ब्रेकर ने पेंटा को खतरनाक क्लोथलाइन लगाया. पेंटा के ऊपर लगातार ब्रॉन ने हमला किया. पेंटा ने मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में ब्रेकर ने पेंटा को स्पीयर लगाते हुए पिन किया और जीत दर्ज की. माइकल कोल ने गोल्डबर्ग का इंटरव्यू लिया. गोल्डबर्ग ने कहा कि गुंथर ने उनका अनादर कर शर्मिंदा किया. गोल्डबर्ग ने कहा कि गुंथर अब बच नहीं पाएंगे. दिग्गज ने कहा कि वह द रिंग जनरल को हरा देंगे. गोल्डबर्ग ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का दावा भी किया.

जेड कार्गिल का मैच और गुंथर का सैगमेंट

जेड कार्गिल का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी. कार्गिल ने अपनी ताकत से परेज को खूब परेशान किया. हालांकि, कार्गिल के कुछ तगड़े मूव्स का काउंटर परेज ने बढ़िया अंदाज में किया. दोनों ने एक-दूसरे पर खतरनाक सुपरकिक भी लगाई. रॉक्सन ने जेड को टिल्ट-ए-व्हर्ल फेसबस्टर और स्कॉर्पियो राइजिंग लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में कार्गिल ने परेज को जेडेड लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. शो में गुंथर ने अपनी बात रखी. उन्होंने का कि पिछले हफ्ते उन्होंने जश्न मनाना था लेकिन गोल्डबर्ग ने रोक दिया. गुंथर ने कहा कि गोल्डबर्ग अपनी पीढ़ी के खतरनाक इंसान थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. गुंथर को खुद को प्रभावशाली इंसान बताया. गुंथर ने दिग्गज का जमकर मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि वह गोल्डबर्ग की हालत खराब करने से पीछे नहीं हटेंगे.

बैकी लिंच का मैच और राकेल रॉड्रिगेज का सैगमेंट

बैकी लिंच ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेली के खिलाफ डिफेंड की. दोनों अनुभवी स्टार्स ने फैंस को क्लासिक मैच दिया. दोनों के बीच शुरुआत में ही ब्रॉल हो गया था. बेली ने शुरू में अपना दबदबा बनाया. बेली को फैंस का अच्छा समर्थन मिल रहा था. बैकी और बेली ने रिंगसाइड पर भी एक-दूसरे पर हमला किया. बैकी ने बेली को अनाउंस टेबल पर फेंककर उन्हें चेयर से दबा दिया. वहां पर लायरा वैल्किरिया ने एंट्री कर बेली की मदद करने की कोशिश की. मामला गड़बड़ होने के बाद बैकी ने लायरा पर हमला कर दिया. बेली ने बैकी को टेबल और रिंग पोस्ट पर पटक दिया. बेली ने बैकी को रिंग के अंदर डाला. हालांकि, लायरा ने बैकी पर हमला कर दिया. इस कारण DQ से बैकी को जीत मिल गई. हार के बाद बेली काफी निराश नजर आईं. शो में राकेल रॉड्रिगेज ने रिया रिप्ली को बुलाया और क्वीन ऑफ द रिंग ना जीत पाने के लिए उन्हें दोषी ठहराया. रिया और राकेल के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ. राकेल ने रिंग में टेबल भी रखा. हालांकि, उनके प्लान को रिया ने रद्द कर दिया. रिया ने टेबल सेट किया. उन्होंने राकेल को रिप्टाइड लगाने की कोशिश की लेकिन रॉक्सन परेज ने एंट्री की. रिया और रॉक्सन के बीच लड़ाई हुई. रॉक्सन धराशाई हो गईं. इसका फायदा रॉड्रिगेज ने उठाया. उन्होंने रिया को टेबल पर जबरदस्त पॉवरबॉम्ब दिया.

मेन इवेंट मैच

मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो के के बीच किंग ऑफ द रिंग का सेमीफाइनल मैच हुआ. दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए मुकाबला शुरू किया. मुकाबले की शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में मजा आया. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. जे और कोडी हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. अंत में जे ने कोडी को सुपरकिक और स्पीयर लगाया. उन्होंने कोडी को स्प्लैश लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में कोडी ने जे को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की. इस तरह उसो का किंग ऑफ द रिंग बनने का सपना कोडी ने तोड़ दिया. ये भी पढ़ें:- WWE में आएगा The Undertaker का ‘तूफान’, इस रोल में वापसी का ऐलान! मन की बात का किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---