Raw: WWE Raw का एपिसोड खत्म हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक मोमेंटम बन रहे. जॉन सीना ने शो को शुरू किया और इसके बाद उन्होंने मुकाबला लड़ा. यह उनके करियर की अंतिम Raw थी. Survivor Series 2025 के हिसाब से कहानियों को अच्छे अंदाज से आगे बढ़ाया गया. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने धमाकेदार कार्य किया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट
जॉन सीना ने शो की शुरुआत की. उन्हें फैंस ने बहुत प्यार दिया. बहुत जल्द डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी कर आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की. सीना तैयार हो गए. हालांकि, मिस्टीरियो ने कहा कि वह सर्वाइवर सीरीज में मैच लड़ेंगे. फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने एंट्री की. तीनों ने मिलकर सीना पर हमला किया. सीना को बचाने के लिए शेमस और रे मिस्टीरियो आए. इसके बाद सीना ने सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया.
---विज्ञापन---
सिक्स मैन टैग टीम मैच
जॉन सीना, शेमस और रे मिस्टीरियो का मुकाबला जे़डी मैकडॉना, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के साथ हुआ. मुकाबले में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच का अंत शानदार रहा. सीना, शेमस और मिस्टीरियो ने जजमेंट डे के तीनों सदस्यों की चेस्ट पर 10 बीट्स ऑफ बोद्रान से हमला किया. तीनों दिग्गजों ने फाइव-नकल शफल भी लगाया. रे ने जेडी और बैलर को 619 दिया. इसके बाद सीना ने मैकडॉना पर AA मूव लगाकर पिन किया और जीत हासिल की.
---विज्ञापन---
स्टेफनी वकेर का सैगमेंट
अनाउंसर ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर को बुलाया. वकेर स्टेज पर आईं लेकिन पीछे से निकी बैला ने हमला कर दिया. बैला ने कहा कि वह किनारे बैठने नहीं आई हैं बल्कि वह WWE विमेंस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहती हैं.
सोलो सिकोआ का मैच
सोलो सिकोआ का The Last Time is Now टूर्नामेंट के तहत ओपनिंग राउंड मैच हुआ. उनके मिस्ट्री विरोधी के रूप में डॉल्फ जिगलर ने वापसी की. लंबे समय बाद वह WWE में नज़र आए. जिगलर और सिकोआ के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. जिगलर ने खतरनाक मूव्स से सिकोआ की हालत खराब की. हालांकि, सिकोआ ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया. दोनों एक-दूसरे को कई बार कवर किया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में सिकोआ ने जिगलर के ऊपर समोअन स्पाइक के जरिए शानदार जीत हासिल की.
एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट
एलेक्सा ब्लिस ने रिंग में आकर अपनी दोस्त शार्लेट फ्लेयर पर निशाना साधा. इसके बाद काबुकी वॉरियर्स, नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने एंट्री की. सभी ने एलेक्सा को रिंग में घेरा. उन्हें बचाने के लिए रिया रिप्ली और इयो स्काई आईं. सभी के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. नाया और लीजेंड ने बेबीफेस स्टार्स को ज्यादा हावी नहीं होने दिया. अंत में शार्लेट फ्लेयर ने कैंडो स्टिक के साथ एंट्री की. उन्होंने नाया और लीजेंड को खूब पीटा और एलेक्सा को उठाया.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar का आया तूफान, सुपरमैन पंच, स्पीयर और सुपलेक्स से रिंग में मची तबाही
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
बैकी लिंच ने मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. डुप्री ने अपना दबदबा बनाया. बैकी ने चीटिंग की कोशिश भी की. बैकी ने डुप्री को रिंग से बाहर किया और इससे रेफरी का ध्यान भटक गया. बैकी ने टर्नबकल निकालने की कोशिश की लेकिन एजे ली ने वापसी कर ली. एजे की वजह से लिंच का ध्यान भटक गया. डुप्री ने टॉप रोप से क्रॉस बॉडी लिंच को लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. डुप्री अब नई विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गई हैं.
गुंथर का मैच
गुंथर और जे'वॉन इवांस के बीच The Last Time is Now टूर्नामेंट के तहत ओपनिंग राउंड मैच हुआ. इस मैच में खूब मजा आया. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया. इवांस के मूव्स देखकर तो फैंस खुश हो गए. उन्होंने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. अंत में बड़ी मुश्किल से गुंथर ने इवांस को स्लीपर होल्ड में डाला और इसके बाद उन्होंने टैपआउट कर लिया. इस तरह द रिंग जनरल को शानदार जीत मिल गई.
मेन इवेंट
पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप ने एंट्री की. इसके बाद सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स भी आए. रिंग में सभी के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. बेबीफेस स्टार्स का दबदबा देखने को मिला. रिंग में लोगन पॉल को पंक GTS लगाने वाले थे लेकिन अचानक ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की. लैसनर ने पंक को सुपलेक्स से धराशाई किया. इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स का भी बुरा हाल किया. लैसनर की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. रोमन रेंस ने वापसी की. उन्होंने लैसनर को सुपरमैन पंच लगाकर रिंग के बाहर कर दिया. सिक्योरिटी ने भी आकर मामले को संभाला. रेंस ने रीड को भी टॉप रोप पर सुपरमैन पंच दिया. इसके बाद उन्होंने रीड को बैरीकेड में जबरदस्त स्पीयर लगाया.
ये भी पढ़ें:-WWE में AJ Lee की वापसी, Becky Lynch की बादशाहत खत्म, फेमस स्टार ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास