WWE Raw: क्रिसमस को देखते हुए WWE ने अपने आने वाले वीकली शोज पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हो गई हैं. 22 दिसंबर को होने वाले Raw को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के बाद टेप कर लिया गया. कंपनी द्वारा हर साल ये काम किया जाता है. स्टार्स को कुछ दिनों का आराम दिया जाता है. WWE ने अगले हफ्ते भी फैंस को तगड़ा शो दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE Raw के अगले हफ्ते के टेप एपिसोड के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) पॉल हेमन और ऑस्टिन थ्योरी ने शो की शुरुआत की. दोनों का बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट दिखाया गया.
---विज्ञापन---
-) रिया रिप्ली और ओस्का के बीच सिंगल्स मैच हुआ. मुकाबला तगड़ा रहा. ओस्का ने रिप्ली के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी बातें जो Triple H ने WWE Raw के इस हफ्ते के शो के जरिए इशारों-इशारों में बताईं
-) ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन के बीच बैकस्टेज सैगमेंट हुआ. तीनों इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि ऑस्टिन थ्योरी को ग्रुप ज्वाइन कराना चाहिए या नहीं.
-) बैकी लिंच ने वापसी की और प्रोमो दिया. बहुत जल्द मैक्सिकन डुप्री ने दखलअंदाजी की. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा. दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला. अंत में डुप्री का दबदबा देखने को मिला.
-) जे’वॉन इवांस ने रायो अमेरिकानो के ऊपर पिनफॉल से जीत हासिल की.
-) निकी बैला ने जबरदस्त प्रोमो दिया. उन्होंने WWE में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया.
-) बेली ने रॉक्सन परेज को हराया. राकेल ने रेफरी का ध्यान भटकाने की कोशिश की. रिंग के बाहर लिव मॉर्गन और राकेल के बीच तनाव देखने को मिला.
-) गुंथर ने आकर प्रोमो दिया. गुंथर के बैकस्टेज जाने से पहले सीएम पंक और रे मिस्टीरियो ने एंट्री की. पंक और गुंथर ने एक-दूसरे को थोड़ी देर तक घूरा.
-) मेन इवेंट में सीएम पंक और रे मिस्टीरियो का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ. थ्योरी ने रे को पिन करते हुए जीत हासिल की.
https://x.com/nodqdotcom/status/2002185691321544809ये भी पढ़ें:-19 दिसंबर को होने वाले WWE SmackDown के नतीजे हुए लीक, पूर्व ट्राइबल चीफ का टूटा सपना