The Miz Angry: WWE दिग्गज जॉन सीना अपने करियर के आखिरी समय पर हैं. उन्होंने 2025 की शुरुआत में रिटायरमेंट टूर की शुरुआत की थी. दिसंबर 2025 में वो अपने करियर का अंत कर देंगे. रिटायरमेंट टूर के दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर समेत कई सारे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा है. फैंस अब जॉन सीना को एजे स्टाइल्स के खिलाफ देखना चाहते हैं. इसी बीच WWE दिग्गज द मिज़ ने प्रशंसकों की जमकर क्लास लगाई, क्योंकि उन्हें सीना के खिलाफ मैच नहीं मिल पाया है.
जॉन सीना से मैच नहीं मिलने पर भड़के WWE दिग्गज
द मिज़ ने हाल ही में स्कोमो को इंटरव्यू दिया. इसी बीच उन्होंने फैंस पर निशाना साधा और कहा कि कोई भी सीना के खिलाफ उनका मैच देखने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे WWE स्टार के रूप में गुस्सा आता है, क्योंकि मेरी जॉन सीना के साथ बड़ी दुश्मनी रही है. मैंने WrestleMania में जॉन सीना के साथ काम किया है. इसके बावजूद फैंस नहीं बोल रहे कि उन्हें द मिज़ vs जॉन सीना मैच देखना है. वो एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना मैच चाहते हैं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस के लिए तगड़ा झटका, बताया कब करेंगे ऐतिहासिक करियर का अंत
---विज्ञापन---
सीना के खिलाफ मैच है मुश्किल
इंटरव्यू के दौरान द मिज़ ने बताया कि सीना के खिलाफ अब उनका मैच मुश्किल है, क्योंकि दिग्गज की चुनिंदा अपीयरेंस ही बची है. ऐसे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. इसके बावजूद उन्होंने फैंस से मिज़ vs सीना मैच की मांग करने के लिए कहा. उन्होंने बोला, 'जॉन सीना के 5 मैच या 5 अपीयरेंस हैं. मुझे नहीं पता कि उनके कितने मैच बचे हैं. मैं चाहता हूं कि मुझे मौका मिले. मैंने हमेशा कहा है. मैं उन शुरुआती लोगों में था, जिन्होंने जॉन सीना से लड़ने की इच्छा जताई थी. फैंस को सिर्फ ट्वीट करके या इंस्टाग्राम पर जाकर ये बोलना है कि उन्हें द मिज़ vs जॉन सीना मैच देखना है. हालांकि, उन्हें रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स चाहिए थे. उन्होंने मेरे बारे में नहीं पूछा.'
ये भी पढ़ें:- WWE में अपने रिटायरमेंट टूर के कप्तान बने John Cena, Triple H और उनकी टीम ने दी पूरी आजादी