TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

163 किलो के पूर्व WWE चैंपियन ने दिखाई हाथों की ताकत, चम्मच मोड़कर सभी को किया हैरान, देखें वीडियो

WWE दिग्गज मार्क हेनरी अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तगड़ा एक्शन देखकर सभी हैरान रह गए हैं.

मार्क हेनरी

Mark Henry: 54 साल के WWE दिग्गज मार्क हेनरी का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. सबसे भारी-भरकम और ताकतवर रेसलर के रूप में उन्हें जाना जाता है. मौजूदा समय में वह WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुड़े हैं. हेनरी ने हमेशा रिंग में अपने दुश्मनों का बुरा हाल किया. अपनी अपार ताकत के बल पर उन्होंने कई दिग्गजों को धूल चटाई. खैर हेनरी सोशल मीडिया पर अपने कुछ करतबों से काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी ताकत का अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.

WWE दिग्गज मार्क हेनरी दिखाई अपनी ताकत

हॉल ऑफ फेमर और 163 किलो के मार्क हेनरी ने एक स्टीकआउस में अपनी ताकत दिखाई. हेनरी को उनके सर्वर ने एक चांदी की चम्मच दी. इसके बाद हेनरी ने अपने हाथों से आसानी से उस चम्मच को पूरा घुमा दिया. वहां पर बैठे लोग भी हेनरी के इस कारनामे को देखकर हैरान हो गए थे. हेनरी ने टूटे हुई चम्मच को अपने सर्वर को दिया, जो उन्हें थोड़ी देर तक देखते रह जाता है.

---विज्ञापन---

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मार्क हेनरी ने अपने हाथों की ताकत दिखाई है. कई साल पहले ESPN के स्पोर्ट्सनेशन प्रोग्राम में भी चम्मच मोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. WWE टीवी पर वह इस तरह के कई कारनामे कर चुके हैं. 2002 में SmackDown के एक एपिसोड में उन्होंने तवा मोड़ दिया था. कई बार उन्होंने कार को भी पीछे से उठाया है.

---विज्ञापन---

WWE में कैसा रहा मार्क हेनरी का करियर?

मार्क हेनरी ने साल 1996 में WWE ज्वाइन किया था. उनके मजबूत शरीर को देखते हुए शुरुआत से ही उन्हें पुश दिया गया. उन्होंने WWF यूरोपीय चैंपियनशिप और दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. 2008 में वह ECW चैंपियन भी बने. इसके अलावा 2011 में उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की. अप्रैल, 2018 में हेनरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. WWE में आने से पहले हेनरी ने वेट लिफ्टिंग में भी खूब नाम कमाया. ओलंपिक में भी वह मेडल हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Ronda Rousey के फैंस के लिए बुरी खबर, WWE में कभी नहीं होगी वापसी, खुद किया बड़ा ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---