TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series में John Cena के प्रदर्शन पर एक नज़र, जानिए कितने मैचों में हासिल की जीत?

WWE Survivor Series इवेंट में जॉन सीना का दबदबा देखने को मिला है. उनका रिकॉर्ड इस इवेंट में शानदार रहा है. आइए आपको उनके मैचों के बारे में बताते हैं.

जॉन सीना

John Cena: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. कंपनी ने चार बड़े मैचों का ऐलान किया है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें हैं. स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. बड़ा मुकाबला जॉन सीना का भी होगा. वह अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कुछ हफ्ते ही सीना ने अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती है.

बड़ी बात यह कि Survivor Series इवेंट में अंतिम बार अपने करियर में जॉन सीना नज़र आएंगे. आगामी 13 दिसंबर को वह करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. Survivor Series में सीना का इतिहास बढ़िया रहा. हमेशा बड़े मैचों में ही वह दिखे हैं. आइए सीना के ऑल-टाइम Survivor Series रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के WWE रिटायरमेंट को लेकर भावुक हुए Paul Heyman, तारीफ में कसीदे गढ़ कर जीता दिल

---विज्ञापन---

जॉन सीना का WWE Survivor Series रिकॉर्ड

  • 2003: जॉन सीना ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में कर्ट एंगल की टीम का हिस्सा थे. इनका मैच ब्रॉक लैसनर की टीम से हुआ था. टीम एंगल ने जीत दर्ज की थी.
  • 2004: जॉन सीना ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच का गुरेरो की टीम में थे. उनकी टीम को जीत मिली थी.
  • 2005: जॉन सीना ने कर्ट एंगल को हराकर WWE हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी.
  • 2006: ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में उन्होंने अपनी टीम बनाई थी. इस मुकाबले में उनकी टीम को जीत मिली.
  • 2008: WWE हैवीवेट टाइटल मैच में क्रिस जैरिको के खिलाफ जीत हासिल की.
  • 2009: WWE हैवीवेट टाइटल के लिए ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ. सीना ने जीत दर्ज की.
  • 2011: जॉन सीना और द रॉक ने टैग टीम मैच में द मिज़ और आर ट्रुथ का सामना किया था. सीना और रॉक को जीत मिली.
  • 2012: जॉन सीना का WWE हैवीवेट टाइटल के लिए सीएम पंक और रायबैक के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ. सीना को हार मुकाबले में हार मिली.
  • 2013: सीना का अल्बर्टो डेल रियो के साथ WWE हैवीवेट टाइटल के लिए मैच हुआ. सीना को जीत मिली.
  • 2014: ट्रेडिशनल एलिमिनेशन सर्वाइवर सीरीज मैच में सीना ने अथॉरिटी के खिलाफ टीम बनाई. सीना की टीम को जीत मिली.
  • 2017: ट्रेडिशनल एलिमिनेशन सर्वाइवर सीरीज मैच में सीना टीम SmackDown का हिस्सा सीना थे. उनकी टीम को हार मिली थी.

ये भी पढ़ें:-Virat Kohli का फैन WWE का बहुत जल्द बनेगा फुल टाइम रेसलर, दिग्गज Randy Orton ने भरी हुंकार


Topics:

---विज्ञापन---