John Cena: पिछले साल 13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा. गुंथर के साथ उनका मैच विवादों में रहा. कई लोगों ने कहा कि उनका आखिरी मैच द रिंग जनरल के साथ नहीं होना चाहिए. गुंथर ने सीना को हरा भी दिया. सीना टैपआउट के जरिए हारे. सीना की हार पर फिर विवाद बढ़ गया. फैंस और दिग्गजों ने कहा कि सीना को जीत मिलनी चाहिए थी. खैर अब इस पर पहली बार सीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
जॉन सीना को उनके करियर में बहुत कम बार टैपआउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा है. करीब 21 साल बाद उन्हें गुंथर के खिलाफ हार मिली. हालांकि, कोई भी इससे खुश नहीं दिखा. हाल ही में New Orleans FAN EXPO में जॉन सीना से आखिरी मैच टैपआउट के जरिए हार को लेकर सवाल पूछा गया था. सीना ने कहा,”मेरा काम है एक अच्छी कहानी तैयार करना, जो सभी को पसंद आनी चाहिए. जब कोई आलोचना करता है, तो मैं इसे ध्यान से सुनता हूं. मैं किसी को भी नजरअंदाज नहीं करता हूं. मैं सभी का आभारी हूं. मुझे लगता है कि वो एक बहुत अच्छा अंत था क्योंकि बहुत लोगों को लगा कि ये बेकार था. कई लोगों को लगा कि ये खास था. यही मेरी पिछले 23 सालों की कहानी रही है. इसलिए मुझे लगा कि ये बहुत महत्वपूर्ण था.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के मौजूदा चैंपियन ने किया ‘संन्यास’ का ऐलान! 3 साल बाद फैंस का टूटेगा दिल?
---विज्ञापन---
गुंथर के लिए 2025 रहा शानदार
2025 में गुंथर ने बढ़िया काम किया. मौजूदा समय में वो कंपनी के सबसे बड़े हील बने हुए हैं. उन्होंने पिछले साल जॉन सीना के अलावा गोल्डबर्ग को भी रिटायर किया. इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया. 2026 की शुरुआत भी वो शानदार अंदाज में कर चुके हैं. हाल ही में हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराया. स्टाइल्स इस साल रिटायर होने वाले हैं. गुंथर को आगे जाकर भी तगड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Roman Reigns को 2026 WWE Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए, क्या नए स्टार को मिलेगा मौका?