John Cena: WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड जॉन सीना के नाम है. वो 17 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं. पहले वो रिक फ्लेयर के साथ 16 की बराबरी पर चल रहे थे. 2025 के रेसलमेनिया में चैंपियन बनकर सीना ने फ्लेयर को पछाड़ा. सीना खुद रिटायर हो गए हैं और उनके पीछे जो हैं वो भी रेसलिंग से दूरी बना चुके हैं. WWE दिग्गज जेबीएल ने कहा है कि सीना के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को रैंडी ऑर्टन तोड़ सकते हैं. ऑर्टन अभी तक 14 बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं.
WWE दिग्गज जेबीएल का बड़ा बयान
साल 2002 से लगातार वफादारी के साथ रैंडी ऑर्टन WWE में काम कर रहे हैं. उनके पुराने सभी साथियों ने संन्यास ले लिया है. ऑर्टन अभी भी एक्टिव हैं और रोस्टर में उन्होंने अपना दबदबा बनाया हुआ है. ऑर्टन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. फ्यूचर में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है. ऑर्टन कह चुके हैं कि अभी उनका रिटायर होने का कोई मूड नहीं है.
---विज्ञापन---
हाल ही में वीडियो गेमर को जेबीएल ने अपना इंटरव्यू दिया. दिग्गज से वहां पर जॉन सीना के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया. जेबीएल ने कहा कि ये काम रैंडी ऑर्टन कर सकते हैं. उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि जॉन सीना के रिकॉर्ड को रैंडी ऑर्टन तोड़ सकते हैं. मुझे लगता है कि ऑर्टन बाकी सभी से बहुत अलग हैं. रैंडी रेसलिंग के लिए भगवान का एक तोहफा हैं. वो बहुत अच्छे हैं. उनके पिता भी वैसे ही थे. उनकी दादी भी महान थीं. रैंडी मौजूदा समय में एक अलग ही स्तर पर हैं. वो सीना से आगे निकल सकते हैं.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 बड़े विलेन जिनसे मौजूदा समय में फैंस सबसे ज्यादा नफरत करते हैं
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने की वापसी
2026 का पहला WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा. शो की शुरुआत द मिज़ ने की. उन्होंने कंपनी के प्रति अपना गुस्सा दिखाया. उनके सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी की. 3 अक्टूबर 2025 के बाद से पहली बार टीवी पर ऑर्टन नज़र आए. फैंस ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया. ऑर्टन ने फैंस को निराश भी नहीं किया. उन्होंने द मिज़ को जबरदस्त अंदाज में दो आरकेओ लगाए.
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar को रहना होगा सावधान! ये 3 WWE स्टार्स 2026 के Royal Rumble मैच में कर सकते हैं तहस-नहस