TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE ने AJ Lee और Roman Reigns के भाइयों को लेकर किया बड़ा ऐलान, आगामी इवेंट में मचेगा तहलका!

WWE Raw का आगामी एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. एडम पीयर्स ने कुछ बड़ ऐलान कर फैंस को सरप्राइज दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

Raw: WWE Raw और SmackDown के एपिसोड मौजूदा समय में जबरदस्त हो रहे हैं. कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज जरूर मिल रहा है. SmackDown के पिछले हफ्ते के शो में दिग्गज एजे ली ने वापसी की. Raw का आगामी शो मिल्वॉकी, विस्कॉन्सिन में होने वाला है, जहां फैंस को बहुत मजा आएगा. WWE ने कुछ बड़े ऐलान पहले ही कर दिए हैं. रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने एक वीडियो के जरिए बताया कि वहां पर क्या-क्या होने वाला है. कंपनी एक तगड़ा शो देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

WWE Raw में क्या-क्या होगा?

Raw के एपिसोड में करीब एक दशक से भी ज्यादा समय बाद एजे ली एंट्री करेंगी. जाहिर सी बात है कि एजे आएंगी तो फिर सीएम पंक का जलवा भी देखने को मिलेगा. एडम पीयर्स ने रोमन रेंस के भाइयों द उसोज़ और एजे स्टाइल्स को लेकर भी घोषण की. पीयर्स ने कहा,”Raw मे पुराने निवास स्थान मिल्वॉकी, विस्कॉन्सिन से लाइव आएगा. दुनिया एक ही बात पर चर्चा कर रही है. शुक्रवार को सभी ने देखा कि क्या हुआ. एक दशक से अधिक समय बाद एजे ली Raw में होंगी. एजे के पास कहने के लिए इस बार बहुत कुछ होगा”.

---विज्ञापन---

पीयर्स ने आगे कहा,”Raw में एजे स्टाइल्स का मुकाबला एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ होगा. वहीं लायरा वैल्किरिया की टक्कर राकेल रॉड्रिगेज से होगी. जे और जिमी उसो भी द ब्रूट सिटी में होंगे? उनका क्या कहना होगा आइए मिलकर पता लगाते हैं. यह सभी चीजें अब पूरी तरह से ऑफिशियल हैं”

---विज्ञापन---

Raw में हो सकता है बड़े मैचों का ऐलान

WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza होगा, जिसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. ज्यादा समय अब नहीं बचा है तो WWE ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. Raw के एपिसोड में इस शो के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है. एजे ली और सीएम पंक का मैच सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के साथ तय किया जा सकता है. इसके अलावा द उसोज़ की टक्कर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ बुक की जा सकती है. इन दोनों मुकाबलों के होने की पूरी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE की मौजूदा चैंपियन ने 800 दिन पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का किया दावा, अगले हफ्ते होगा बड़ा मैच


Topics:

---विज्ञापन---