WWE:WWE SummerSlam 2025 अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. फैंस का उत्साह भी चरम पर हैं क्योंकि पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. WWE ने शो के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है, जिसकी उम्मीद बहुत पहले से की जा रही थी. सबसे बड़ी बात है कि टाइटल में इस बार बदलाव भी हो सकता है.
WWE SummerSlam 2025 में होगा तगड़ा मैच
आपको बता दें SummerSlam 2025 के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की घोषणा कर दी है. दरअसल मिस्टीरियो पसलियों की इंजरी के कारण कुछ हफ्तों से एक्शन से बाहर हैं. Night of Champions में मिस्टीरियो और स्टाइल्स के बीच मैच होने वाला था लेकिन डर्टी डॉमी की खराब हालत के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इसके बाद से लगातार एजे मैच की मांग पर अड़े हुए थे. स्टाइल्स ने डॉक्टर्स से बात करने के लिए भी कहा.
पिछले हफ्ते Raw में एडम पीयर्स ने कहा कि अब डॉमिनिक का मेडिकल किया जाएगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत से ही स्टाइल्स ने मिस्टीरियो का पूरे एरीना में पीछा किया. विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान भी स्टाइल्स मेडिकल स्टाफ सदस्य के रूप में आ गए थे. पीयर्स ने मिस्टीरियो को जांच के लिए जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने. पीयर्स ने मिस्टीरियो को टाइटल छीनने की धमकी भी दी. शो में बाद में पीयर्स और स्टाइल्स डॉक्टर से बात कर रहे थे. अचानक मिस्टीरियो ने आकर स्टाइल्स पर हमला कर दिया. मिस्टीरियो ने बताया कि वह मेडिकली क्लियर हो गए हैं और SummerSlam 2025 में स्टाइल्स से टक्कर लेंगे. दिग्गज एजे ने 2020 में अंतिम बार आईसी टाइटल अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि वह SummerSlam 2025 में पांच बाद का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं.
WWE SummerSlam 2025 के लिए अभी तक बुक किए गए मैच
जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)