WWE: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा. कंपनी द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. सभी की नजरें रोमन रेंस के मैच पर थीं. कंपनी ने उनके ऐतिहासिक मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है. रेंस अपने भाई जे उसो के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कम्पीट करेंगे. रोमन समर की सबसे बड़ी पार्टी में तबाही मचाने के लिए एकदम तैयार हैं.
WWE SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच
Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस ने पॉल हेमन को संबोधित किया. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को सुपरमैन पंच जड़ा. इसके बाद ब्रॉन्सन रीड के साथ उनका ब्रॉल हुआ. ब्रेकर ने उन्हें जबरदस्त स्पीयर लगाकर धराशाई किया. रेंस को बचाने के लिए जे उसो आए. अंत में उसो ने ब्रेकर और रेंस ने रीड को स्पीयर लगाया. इसके एक दिन बाद रोमन ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने ब्रेकर और रीड को टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी.
रेंस ने कहा कि उन्हें जे उसो से भी परमिशन चाहिए. कुछ देर बाद जे ने रेंस के साथ मिलकर मैच लड़ने के लिए हां कह दिया. WWE ने भी फिर मैच को ऑफिशियल करने में देरी नहीं लगाई. जे और रेंस लंबे समय बाद टैग टीम में काम करते हुए नज़र आएंगे. फैंस भी इनका एक्शन देखने के लिए तैयार हैं.
WWE Raw में आएंगे रोमन रेंस
SummerSlam 2025 से पहले Raw के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस भी एंट्री करेंगे. वहां पर एक बार फिर बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है. पॉल हेमन काफी गुस्से में लग रहे हैं. उन्होंने रीड और ब्रेकर के साथ मिलकर जरूर तगड़ा प्लान बनाया होगा. रेंस ने कह दिया है कि वह रीड और ब्रेकर को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सैथ रॉलिंस के एक्शन से बाहर होने के बाद हेमन थोड़ा कमजोर पड़ गए हैं. खैर अब देखना होगा कि रेंस अगले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में क्या कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns ने WWE SummerSlam 2025 में मैच के लिए दुश्मनों को ललकारा, भाई के साथ तबाही मचाने को तैयार